Dhanbad News: प्रदेश अध्यक्ष एक तरफ पदाधिकारियों को दिला रहे थे शपथ, दूसरी ओर सड़क पर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष का फूंका पुतला

author img

By

Published : May 18, 2023, 9:54 PM IST

Congress workers protest

धनबाद जिले में आज नवगठित जिला कांग्रेस कमेटी की पहली कार्यकारिणी बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे, वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे.

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में आज कांग्रेस पार्टी का नजारा कुछ बदला-बदला सा नजर आया. एक ओर जहां नवगठित जिला कांग्रेस कमेटी की पहली कार्यकारिणी की बैठक और शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में चल रहा था. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के जिला अध्यक्ष के विरोध में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के खिलाफ किया जा रहा था. यही नहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का पुतला भी फूंका.

यह भी पढ़ें: Dhanbad News: बीसीसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से हिलने लगी घरें, गुस्साए लोगों ने परियोजना का काम कराया बंद

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की नवगठित कमेटी की आज प्रथम कार्यकारिणी की बैठक धनबाद के सिटी सेंटर के पास स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती ट्रस्ट भवन में आयोजित की गई, जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान नए मनोनीत पदाधिकारियों को मनोयन पत्र भी सौंपा गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज नए पदाधिकारियों को कर्तव्यों की जिम्मेदारी दी गई है. मुझे उम्मीद है कि पार्टी हित में वह अपने कर्तव्यों का सही तरीके से अनुपालन करेंगे.

जिला अध्यक्ष संतोष सिंह को हटाने की मांग कर रहे कार्यकर्ता: वहीं दूसरी ओर जिले के रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का पुतला फूंका. संतोष सिंह के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई. पुतला फूंक रहे कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष संतोष सिंह को हटाने की मांग कर रहे थे. पुतला फूंकने वाले कार्यकर्ता शेख गुड्डू के गुट के हैं. उनका कहना है कि जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बाघमारा में अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह बयान दिया था कि वह कांग्रेस नेता शेख गुड्डू को नहीं पहचानते हैं. जबकि शेख गुड्डू हमेशा मजदूरों की लड़ाई कांग्रेस के बैनर तले लड़ते रहे हैं.

पुतला फूंक रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि संतोष सिंह को नहीं हटाया जाता है तो चुनाव के वक्त कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. क्योंकि संतोष सिंह चुनाव के समय कांग्रेस में वोट ना डलवा कर कमल छाप पर वोट डलवाते हैं. इसलिए पार्टी को चाहिए कि जितनी जल्दी हो सके संतोष सिंह को जिला अध्यक्ष के पद से हटा दें. वहीं शेख गुड्डू के समर्थकों के द्वारा विरोध किए जाने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इसका जवाब पार्टी के जिला अध्यक्ष ही देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.