प्रशिक्षित अप्रेंटिस मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, बीसीसीएल पर वादाखिलाफी का आरोप
Updated on: Apr 25, 2022, 11:05 PM IST

प्रशिक्षित अप्रेंटिस मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, बीसीसीएल पर वादाखिलाफी का आरोप
Updated on: Apr 25, 2022, 11:05 PM IST
धनबाद में अप्रेंटिस मजदूरों का आंदोलन जोर पकड़ रहा है. सोमवार से अप्रेंटिस मजदूर संघ के बैनर तले अप्रेंटिस मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बीसीसीएल मुख्यालय के समक्ष धरना देने के साथ शुरू हो गयी है.
धनबाद: कोयलांचल धनबाद के कोयला नगर स्थित बीसीसीएल मुख्यालय में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षित अप्रेंटिस मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गयी है. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें- सीसीएल निदेशक के खिलाफ अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं का राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना, बहाली की मांग
अप्रेंटिस मजदूर संघ के महामंत्री सूरज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डीजीएमएस के नियम का उल्लंघन करवाते हुए हम लोगों से बीसीसीएल ने कार्य लिया है. लेकिन विगत 3 वर्ष से बीसीसीएल ने उन्हें बेरोजगार कर दिया है. जबकि बीसीसीएल के पास काफी संख्या में मैन पावर की कमी है लेकिन कई बार अपरेंटिस मजदूरों के द्वारा धरना प्रदर्शन और वार्ता होने के बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन हर बार टालमटोल की नीति अपना रही है. जब तक मांगे बीसीसीएल प्रबंधन पूरी नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो जोरदार आंदोलन भी किया जाएगा.
महामंत्री सूरज कुमार ने कहा कि प्रत्येक बार वार्ता के दौरान बीसीसीएल झूठा आश्वासन देती है और बाद में उसमें अमल नहीं कर रही है. जिस कारण इस बार अप्रेंटिस मजदूरों को बाध्य होकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ा. कोल इंडिया के सभी अनुसंघी इकाइयों में 25 हजार से अधिक अप्रेंटिस बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. कोयला मंत्रालय के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है. बीसीसीएल के अधीन ही लगभग 5000 से अधिक बेरोजगार प्रशिक्षित अप्रेंटिस है.
धनबाद में अप्रेंटिस मजदूरों का आंदोलन जोर पकड़ रहा है. सोमवार से अप्रेंटिस मजदूर संघ के बैनर तले अप्रेंटिस मजदूरों मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बीसीसीएल मुख्यालय के समक्ष धरना देने के साथ शुरू हो गयी है. बीसीसीएल ने हजारों की संख्या में खुद से ही बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण दिया है. बीसीसीएल में प्रशिक्षण के दौरान इन लोगों ने बीसीसीएल के अधीन वैसे कार्य भी किए हैं जो डीजीएमएस की रूल के खिलाफ भी था.
