Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर दिखेगी बाबा बैद्यनाथ की झांकी, गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगा वैभव

Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर दिखेगी बाबा बैद्यनाथ की झांकी, गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगा वैभव
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकलने वाली झांकी का इंतजार हर एक देशवासी करते हैं. इस वर्ष गंणतंत्र की परेड में बाबा बैद्यनाथ धाम की झांकी को शामिल किया गया है. झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम की झांकी के चयन से पूरे राज्य में हर्ष का माहौल है.
देवघर: बाबा बैद्यनाथ धाम का वैभव इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देखगा. गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान बैद्यनाथ धाम की झांकी निकलेगी, जो आकर्षण का केंद्र होगा. सनातन धर्मियों के लिए आस्था का केंद्र बाबा बैद्यनाथ धाम की झलक कर्तव्य पथ पर नजर आएगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर होने वाले झाकियों के प्रदर्शन में झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम को भी शामिल किया गया है. जिसको लेकर देवघर के साथ साथ पूरे झारखंड के लोगों में हर्ष का माहौल है.
यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड में शामिल होंगी आदिति, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की हैं छात्रा
कर्तव्य पथ पर देश के विभिन्न प्रदेशों की झांकियों के साथ झारखंड से बाबा मंदिर की झांकी का चयन गणतंत्र दिवस के लिए किया गया है. झांकी बनाने का काम 20 दिन पहले ही प्रारंभ हो गया था. झांकी के लिए उत्कृष्ट कारीगरों का चयन किया गया है. बाबा मंदिर के तीर्थ पुरोहित मनोज मिश्र कहते हैं कि नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली झांकियों में झारखंड के बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी का चयन होना, राज्य के लिए गर्व की बात है. झांकी में बाबा बैद्यनाथ धाम को दिखाया जाएगा. इसमें देवघर में हो रहे विकास कार्य को भी दर्शाया गया है. इस झांकी में भगवान बिरसा मुंडा के बारे में भी जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर झांकी निकलेगी तो बाबा मंदिर की लोकप्रियता देश दुनिया में और बढ़ेगी.
झांकी के लिए उत्कृष्ट कारीगरों का हुआ चयन: झांकी की तैयारी के लिए रांची के डीपीआरओ डॉ प्रभात शंकर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डॉ प्रभात शंकर की देखरेख में यह झांकी तैयार की जा रही है. डॉ प्रभात शंकर ने बताया कि झांकी निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी इस बार गणतंत्र दिवस परेड में नंबर वन आए, इसके लिए उत्कृष्ट कारीगरों द्वारा दिन रात काम किया जा रहा है. बाबा मंदिर की झांकी निर्माण में बारीकियों का ध्यान रखा जा जा रहा है. निर्माण में एक-एक चीज को ध्यान में रखकर बैद्यनाथ मंदिर की झांकी को हूबहू बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें 200 से ज्यादा कारीगर दिन रात काम कर रहे हैं.
पुरोहित अजय नारायण मिश्र कहते हैं कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर निकलने वाली झांकियों में देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम को भी शामिल किया गया है. इससे देवघर के लोग काफी खुश हैं. बाबा बैद्यनाथ की झांकी निकलने से देवघर में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. लोग बाबा बैद्यनाथ के बारे में अधिक जान पाएंगे, क्योंकि झांकी देखने वालों में सभी धर्म के लोग शामिल होंगे. देवघर के तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी कहते हैं कि यह देवघर ही नहीं पूरे पूर्वोत्तर के लिए हर्ष की बात है, क्योंकि पूरे पूर्वोत्तर का एकमात्र ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम है.
