देवघर नगर निगम मना रहा जल दिवाली, जल की शुद्धता को लेकर फैलायी जागरुकता

देवघर नगर निगम मना रहा जल दिवाली, जल की शुद्धता को लेकर फैलायी जागरुकता
लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए नगर निगम ने पहल की है. देवघर नगर निगम जल दिवाली मना रहा है. इसके तहत लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि नगर निगम की ओर से सप्लाई किया जाने वाला पानी शुद्ध है और इसे पूजा-पाठ या पीने में बेहिचक इस्तेमाल किया जा सकता है. Jal diwali in Deoghar.
देवघर: आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर देवघर नगर निगम जल दिवाली मना रहा है. इसके तहत लोगों में भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बताते चलें कि दीपावली और छठ महापर्व पर घर-घर शुद्ध पेयजल की जरूरत पड़ती है, लेकिन लोगों में भ्रांति है कि निगम द्वारा सप्लाई किया गया जल दूषित होता है. क्योंकि यह नदियों और तालाबों से लाया गया है. जबकि नगर निगम का दावा है कि इसे बेहतर ढंग से फिल्टर करके घर-घर पहुंचाया जाता है.
संगठन की महिलाओं को पानी फिल्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया दिखायी गईः देवघर नगर निगम के 36 वार्ड में काम करने वाली अमूक टू और कैन्यूलम केसीजी संगठन की महिलाओं को नंदन पहाड़ फिल्ट्रेशन प्लांट बुलाया गया था. जहां महिलाओं को पानी फिल्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया दिखायी गई. महिलाओं को समझाया गया कि निगम द्वारा सप्लाई किया जाने वाला जल बिल्कुल शुद्ध है और इसे पीने और अन्य कार्यों में बेहिचक इस्तेमाल किया जा सकता है.
ग्रुप की महिलाएं घूम-घूम कर लोगों को करेंगी जागरूकः बताते चलें कि दीपावली स्वच्छता और खुशियों का पर्व है. ऐसे में शुद्धता के इस पर्व को और बेहतर बनाने के लिए यह तमाम महिलाएं सभी 36 वार्ड में निगम की जनता को यह विश्वास दिलाएंगी कि निगम के द्वारा सप्लाई किया जाने वाला जल बिल्कुल स्वच्छ और निर्मल है. इसलिए इसका नाम जल दीपावली कार्यक्रम रखा गया है. फिल्ट्रेशन प्लांट में सहायक नगर आयुक्त की देखरेख में 100 से ज्यादा महिलाओं को जागरूक करते हुए विशेष दिशा निर्देश दिया गया.
