देवघर त्रिकुट पहाड़ की दुकानों में आग, 8 से 10 दुकानें खाक

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 11:30 AM IST

many shop caught fire at Trikut mountain in Deoghar

देवघर में आग की घटना सामने आई है. यहां त्रिकुट पहाड़ की दुकानों में आग (shop caught fire) लग गयी. स्थानीय लोगों ने दमकल के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. आग की इस घटना से 8-10 दुकानें खाक हो गयीं. शार्ट शर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है. (Deoghar shop fire)

देवघरः जिला के त्रिकुट पहाड़ की दुकानों में आग लग (fire at Trikut mountain) गयी. जिसमें करीब 10 दुकानें जलकर राख हो (shop caught fire) गयीं. शार्ट शर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने से करीब लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें- बाइक शोरूम में लगी आग, दम घुटने से महिला की मौत

देवघर के सबसे बड़े पर्यटक स्थल त्रिकूट पहाड़ पर स्थित दुकानों में शनिवार देर रात आग लग (Deoghar shop fire) गयी. आग इतना भीषण था कि देखते ही देखते एक दुकान से निकली आग की लपटों ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने से लगभग 8 से 10 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. इस बाबत जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार ने बताया कि शनिवार देर रात अचानक एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. स्थानीय दुकानदार कुछ कर पाते इतने में लपटें तेज होने के कारण पास की दुकानें भी आग की चपेट में आ गयीं और पांच दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दे दी गई थी. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गयी. अगर उनके आने में विलंब होता तो और बड़ी घटना हो सकती थी.

देखें वीडियो

आग से लाखों का नुकसानः देवघर में आग की घटना से लाखों का नुकसान हुआ है. दुकान में लगे सोलर प्लेट, काउंटर के साथ वहां रखी कुर्सी और मेज समेत अन्य सामान जलकर राख हो गयीं. बताया जा रहा है कि दुकान में रखे कई तरह के सामान जलकर राख हो गए. लपटें इतनी विकराल थी कि एक के बाद एक कई दुकानें तुरंत ही आग की चपेट में आ गयीं. इससे दुकानों में रखी लगभग लाख की संपत्ति खाक हो गयी. आग लगने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया. हालांकि आग की इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.