देवघर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पास होने की उम्मीद
Updated on: Jan 23, 2023, 3:03 PM IST

देवघर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पास होने की उम्मीद
Updated on: Jan 23, 2023, 3:03 PM IST
देवघर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी है. इसके लिए पार्टी के आला नेता और सभी पदाधिकारी मेहर गार्डेन पहुंचने लगे हैं. इस मीटिंग को लेकर पार्टी हलकों में काफी चहलपहल है. पूरा देवघर भगवा रंग से पट गया है.
देवघरः झारखंड भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक सोमवार से मेहर गार्डेन में होनी है. दोपहर 2.30 बजे कार्यसमिति का विधिवत उद्घाटन होगा. अगले दिन 24 जनवरी की दोपहर 12 बजे बैठक का समापन होगा. इसके समापन से पहले राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएंगा और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति भी चर्चा की जाएगी. देवघर में इस बैठक को लेकर काफी चहलकदमी देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- 17 साल बाद 23-24 जनवरी को बाबा नगरी में होगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
दो दिवसीय इस बैठक में 450 डेलीगेट्स शामिल होंगे. जिसमें बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी सह सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ साथ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी और अन्य प्रमुख नेता शामिल होने वाले हैं. बाबा नगरी में करीब 16 सालों बाद भाजपा कार्यसमिति की बैठक हो रही है. दो दिनों के इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय नेता से लेकर प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं.
क्या है एजेंडाः बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हेमंत सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा आगे की कार्य योजना भी तैयार की जाएगी. इसके अलावा पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठनात्मक कार्य और आंदोलन पर भी चर्चा की जाएगी. प्रदेश में नगर निकाय चुनाव, राज्य सरकार द्वारा खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाए जाने के फैसले और नियोजन नीति रद्द होने के मुद्दे पर भी पार्टी बैठक के जरिए अपना रुख स्पष्ट करेगी.
2006 में हुई थी बैठकः झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक साल 2006 में देवघर में हुई थी. इसमें तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शिरकत की थी. देवघर में यह दूसरी कार्यसमिति की बैठक हो रही है, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी, संगठन महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि संथाल की सभी सीटों को साधने के लिए बीजेपी नये सिरे से मंथन करने के साथ साथ रणनीति तैयार करेंगी.
नए प्रदेश प्रभारी ने की थी देवघर की यात्राः झारखंड प्रभारी बनने के बाद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सबसे पहले देवघर से यात्रा शुरू की थी. उस समय उन्होंने झारखंड की सभी लोकसभा सीट 2024 चुनाव में जीतने का संकल्प लेते हुए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरी थी. कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार झारखंड भाजपा ने रांची से बाहर हजारीबाग में पिछले साल 27-28 मई को कार्यसमिति की बैठक हुई थी.
