डकाय दुबे बाबा मंदिर में चोरी मामले का उद्भेदन, 5 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:10 PM IST

Dubey Baba temple theft case

देवघर के प्रसिद्ध डकाय दुबे बाबा मंदिर में हुई चोरी मामले (Dubey Baba temple theft case) का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही देवघर पुलिस (Deoghar police) ने चोरी किए गए बेदी के पात्र को भी विभिन्न अवस्था में बरामद किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

देवघर: प्रसिद्ध डकाय दुबे बाब मंदिर में चोरी कांड (Dubey Baba temple theft case) का खुलासा करते हुए देवघर पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने इस कांड में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरिडीह से गिरफ्तार करने के साथ ही मंदिर से चुराए सोने और चांदी से बने वेदी के पात्र को विभिन्न अवस्था में बरामद किया है. चोरों ने पात्र को गलाकर कुछ हिस्से कर आपस में बांट लिए थे.

इसे भी पढ़ें: डकाय बाबा दुबे मंदिर में चोरी, सोने और चांदी से बने पात्र उठा ले गए चोर

देवघर एसपी ने दी जानकारी: देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि अज्ञात चोरों ने प्रसिद्ध डकाय दुबे बाबा मंदिर के निकास द्वार का ताला तोड़कर मुख्य गर्भगृह के वेदी से जड़ा हुआ सोने और चांदी का पात्र चुरा लिया था, जिसका वजन लगभग 2 किलोग्राम था. इस घटना से ग्रामीणों के आस्था को ठेस पहुंचा था, जिसे देवघर पुलिस ने गंभीरता से लिया और मामले के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने कांड का उद्भेदन किया. पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए पात्र को विभिन्न अवस्था में बरामद किया. बरामद चांदी का वजन लगभग 1 किलो 60 ग्राम है. इन अपराधियों के पास अन्य कई चीजें भी बरामद किए गए हैं.

जानकारी देते देवघर एसपी

अपराधियों का इतिहास खंगाल रही पुलिस: चोरी में संलिप्त सभी अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरिडीह से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में दिनेश यादव पिता हीरामणि गोपी, रवि शंकर पोद्दार पिता वीरभद्र पोद्दार, मनोज हजाम पिता मुरली ठाकुर, किशोर कुमार वर्मा पिता शंभू सोमनाथ और ब्रह्मदेव वर्णवाल पिता स्वर्ग गोपाल प्रसाद वर्णवाल शामिल हैं. पुलिस इन सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.