देवघर में पुलिस को मिली सफलता, 4 गांजा तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 2:25 PM IST

Deoghar Police Arrested Ganja Smugglers

देवघर में पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए कई इलाकों में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है (Deoghar Police Arrested Four Ganja Smugglers).

देवघर: गांजा तस्करों से देवघर में मचे हड़कंप को रोकने के लिए पुलिस ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी की (Raid in Deoghar). इस दौरान 4 गांजा तस्करों को 2किलो 800 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया (Deoghar Police Arrested Four Ganja Smugglers). पुलिस ने गिरोह के सरगना से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: देवघर में 7 पशु तस्कर गिरफ्तार, बिहार से बंगाल कर रहे थे सप्लाई

4 गांजा तस्कर गिरफ्तार: देवघर जिला पुलिस ने गांजा की तस्करी में कथित रूप से संलिप्तता के आरोप में चार पेडलरों को गिरफ्तार किया है. तीन को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से जबकि मुख्य तस्कर को दुमका जिले के सरैया हाट से गिरफ्तार किया गया है. जिले में गांजा की तस्करी की सूचना के आधार पर देवघर पुलिस ने छापेमारी के लिए टीम गठित की थी. समय पर सूचना मिलने पर कुंडा पुलिस के तहत डेयरी फार्म के पास चित्तो लोधिया में मंगला नंद मंडल के घर में छापेमारी कर टीम ने गांजा जब्त किया.

गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिलने पर नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड से दिनेश शाह और देवीपुर थाना क्षेत्र के राउतडीह से धनराज मंडल को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों के पास से करीब पांच किलो गांजा और दिनेश कुमार शाह के पास से एक लाख नकद बरामद किया गया है. एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि गिरोह के मुख्य तस्कर श्रवण मंडल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सरैया हाट पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.