देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सीआईएसएफ प्रतिनियुक्ति का अनुरोध, एसपी ने पुलिस मुख्यालय और सरकार को भेजी अनुशंसा

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 2:16 PM IST

CISF Jawans Deployment for Deoghar airport Security

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा (Deoghar airport Security) के लिए जिला एसपी कार्यालय द्वारा सीआईएसएफ प्रतिनियुक्ति का अनुरोध (CISF Deployment for Deoghar Airport) किया गया है. इसको लेकर देवघर एसपी ने पुलिस मुख्यालय और सरकार को पत्र लिखा है. फिलहाल एयरपोर्ट की सुरक्षा झारखंड पुलिस के जवानों के जिम्मे है.

देवघरः जिला का नया एयरपोर्ट कई दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. ज्योतिर्लिंग और जैन धर्मावलंबियों का तीर्थ स्थल होने की वजह से सालों भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ रहता है. ऐसे में देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर कई उपाय किए गए हैं. देवघर एयरपोर्ट में सीआईएसएफ को तैनात करने के अनुरोध को लेकर देवघर एसपी कार्यालय ने मुख्यालय को पत्र लिखा है और सीआईएसएफ के प्रतिनियुक्ति की मांग (demand to CISF deputation) की गयी है.

इसे भी पढ़ें- देवघर एयरपोर्ट ATC विवाद: एक दूसरे से भिड़ गए डीसी और सांसद, ट्विटर पर छिड़ गया वार

इसको लेकर देवघर एसपी ने अपनी अनुशंसा पुलिस मुख्यालय और सरकार से की है. उन्होंने झारखंड पुलिस के जवानों और पदाधिकारियों की जगह पर सीआईएसएफ जवानों की मांग (CISF Deployment for Deoghar Airport) की है. वर्तमान में एयरपोर्ट की सुरक्षा में राज्य स्तर पर एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, सात दारोगा, 17 एएसआइ, 16 हवलदार, 94 सिपाही यानी कुल 137 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सीआईएसएफ की तैनाती होगी तो झारखंड पुलिस के जवान यहां से हटाए जाएंगे.


एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जवान प्रशिक्षित नहीं हैंः देवघर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवानों की प्रतिनियुक्ति की मांग को लेकर यह दलील दी गयी है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी राज्य पुलिस के सुरक्षाकर्मियों को हवाई अड्डा की सुरक्षा का अनुभव नहीं है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में कठिनाइयां हो रही हैं. इसके साथ में यह भी तर्क दिया गया है कि देवघर जिला में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर, गिरिडीह जिला में जैन धर्मावलंबियों का तीर्थ स्थल अवस्थित है, जिसके चलते यहां देश विदेश से श्रद्धालुओं और सीमावर्ती राज्य बिहार व पश्चिम बंगाल का नजदीकी हवाई अड्डा होने के कारण इन राज्यों से यात्रियों का आवागमन लगातार हो रहा है. साथ ही कई दृष्टि से यह हवाई अड्डा संवेदनशील है, इसलिए यहां प्रशिक्षित बल ही सुरक्षा में रहें तो यात्रियों को परेशानी नहीं होगी और सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.