प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित देवघर आगमन को लेकर बीजेपी ने की बैठक, कर सकते हैं एयरपोर्ट का उद्घाटन

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:30 PM IST

BJP meeting regarding arrival of PM Narendra Modi in Deoghar

देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आ सकते हैं. उनके संभावित देवघर आगमन को लेकर मंगलवार को बीजेपी ने बैठक की है.

देवघरः जिला में बने नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभावित 12 जुलाई को देवघर आ सकते हैं, इसकी तैयारियां जोरों पर है. प्रधानमंत्री के देवघर आगमन को लेकर मंगलवार को बीजेपी की बैठक हुई.

इसे भी पढ़ें- देवघर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान, अगले महीने पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

आगामी 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित देवघर दौरा है. नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पीएम देवघर आ सकते है. उनके आगमन को भव्य बनाने के लिए बीजेपी जिला कमिटी द्वारा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला अध्यक्ष सहित तमाम कार्यसमिति के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री के आगमन को भव्य बनाने के लिए निर्णय लिया गया और पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी को तैयारी शुरू करने का जिम्मा सौंपा गया.

देखें पूरी खबर

इसके अलावा कार्यसमिति की बैठक में संगठन मजबूती और पार्टी का आगे की कार्यक्रम पर चर्चा की गई. जिला अध्यक्ष और स्थानीय विधायक नारायण दास ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी डायरी में 12 तारीख को देवघर आने के लिए अंकित कर लिया है. उम्मीद है कि 12 तारीख को झारखंड के लिए उनके द्वारा कई सौगात दिया जाएगा. जिलाध्यक्ष नारायण दास ने कहा कि एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यहां विकास के द्वार खुल जाएंगे. श्रावणी मेला 14 जुलाई से शुरू हो रहा है उससे पहले जिला और राज्य वासियों को एयरपोर्ट की सुविधा मिलने लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.