Chatra News: सीसीएलकर्मी संजय महतो ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 11:22 AM IST

Etv Bharat

चतरा पुलिस ने सीसीएल कर्मचारी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चतराः जिले के टंडवा स्थित कोयलांचल इलाके में घटित चर्चित सीसीएलकर्मी संजय महतो ब्लाईंड मर्डर केस का 72 घंटो के भीतर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना के बाद एसपी राकेश रंजन के द्वारा मामले के उद्भेदन को लेकर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना की मेन आरोपी मृतक की प्रेमिका पूर्णिमा देवी समेत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. साथ ही टीम ने हत्याकांड मे प्रयुक्त तीन मोबाईल फोन भी जब्त कर लिया है.

मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि सीसीएल कर्मी संजय महतो का गांव के ही कुछ लोगों के साथ पहले से विवाद चल रहा था. इस वजह से आरोपियों ने उसकी प्रेमिका पूर्णिमा देवी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. आरोपी प्रेमिका पूर्णिमा ने संजय महतो को उसके घर बुलाया. जिसके बाद 10-15 लोगों ने मिलकर उसका अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

बता दें कि बीते गुरूवार की देर शाम 7 बजे से सीसीएलकर्मी संजय यादव लापता था. जिसके बाद टंडवा थाना क्षेत्र के शिवपुर-टोरी रेल लाइन स्थित गोड़वार-डेढ़गड़हा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में संजय का शव बरामद किया गया था. इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने टेक्नीकल टीम और डॉग स्क्वायड टीम का सहारा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तकनीकी शाखा के सहयोग से घटनास्थल का डिटेल लिया था.

जिसके बाद टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल एसआईटी की टीम ने मामले की हर पहलुओं की जांच करते हुए हत्याकांड का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने सीसीएल कर्मी संजय महतो की हत्या में शामिल उसकी प्रेमिका पूर्णिमा देवी के साथ दो अन्य अपराधियों प्रदीप गंझू और रोहन यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी मृतक के ही गांव के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.