मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की घोषणा, 2024 तक हर घर नल जल योजना के तहत लोगों को मिलेगा शुद्ध पीने के पानी

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 9:24 PM IST

Minister Mithilesh Thakur

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि साल 2024 तक हर घर नल जल योजना पूरी की जाएगी. इस योजना पर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने पर लोगों को शुद्ध पीने के पानी मिलेगा.

चतरा: मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकार की जन कल्याणकारी विकास योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित की योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन करते हुए निर्धारित समय से पूरा करें.

यह भी पढ़ेंः खूंटी में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को 2024 तक का दिया टारगेट

समीक्षा के दौरान संतोषजनक रिपोर्ट और योजनाओं के क्रियान्वयन में खामियां मिलने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को मंत्री ने जमकर फटकार लगाई. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अपनी कार्यशैली सुधार लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगा. बैठक खत्म होने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि विभागवार योजनाओं की समीक्षा की और अधिकांश कार्य संतोषजनक था. उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं पर लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा था. इन योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने का निर्देश दिया है. ताकि सरकार की जनहित योजनाओं का समुचित लाभ लोगों को मिल सके.

क्या कहते हैं मंत्री

मंत्री ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में एक है हर घर नल जल योजना. इस योजना को हर हाल में साल 2024 तक पूरा करना है. इस योजना के पूरा होने के बाद लोगों को शुद्ध पीने के पानी नल के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विकास योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन को लेकर पूरी तरह गंभीर है. बैठक में उपायुक्त अबु इमरान, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ मुमताज अंसारी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु यादव, सिमरिया विधायक किशुन दास, जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी आदि लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.