चतरा में करीब 14 क्विंटल नकली शराब बरामद, सरकारी स्कूल में चल रही थी अवैध फैक्ट्री

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 6:37 PM IST

Chatra police busted fake liquor factory

Chatra police ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी स्कूल में चल रहे fake liquor factory का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से करीब 14 क्विंटल नकली शराब बरामद किया, जिसे अलग अलग ब्रांड के नाम पर बेचे जाने की तैयारी थी.

चतरा: अंतर्राज्यीय गिरोह के शराब तस्करों के खिलाफ चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बंद पड़े स्कूल भवन में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा (Chatra police busted fake liquor factory) किया है. चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ईटखोरी पुलिस इंस्पेक्टर शिव प्रकाश के नेतृत्व में गठित मयूरहंड थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नकली शराब और फैक्ट्री संचालन में प्रयुक्त अवैध सामान जब्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: लग्जरी कार से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी, छुपाकर ले जाई जा रही थी बिहार

ऐसे हुआ भांडाफोड़: मयूरहंड थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा में अंतरर्राज्यीय गिरोह के तस्करों द्वारा अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन (fake liquor factory running in school) किया जा रहा था. यहां नकली शराब बनाकर अंग्रेजी शराब का नकली स्टीकर लगा दिया जाता था. तस्करों ने यहां बनाए गए जानलेवा नकली शराब की बड़ी खेप को बिहार में खपाने की योजना बनाई थी. जिस पर चतरा पुलिस ने समय रहते पानी फेर दिया और अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए सारे सामान जब्त कर लिए.

देखें वीडियो

करीब 14 क्विंटल नकली शराब बरामद: मौके से पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड के स्टीकर लगे नकली शराब की 2 हजार से ज्यादा बोतलें बरामद की. इन बोतलों में कुल मिलाकर 682 लीटर अधिक नकली शराब बरामद हुए. साथ ही नकली शराब भरे 200 लीटर के दो प्लास्टिक ड्राम और 500 लीटर के दो सिंटेक्स भी मिले हैं. इस तरह से अवैध फैक्ट्री से करीब 14 क्विंटल नकली शराब जब्त किए गए है. इसके अलावा पुलिस ने एक सेक्शन लगा इलेक्ट्रिक वाटर पंप, 5 लीटर काला केमिकल, एक लीटर गंधयुक्त केमिकल, नकली शराब की बोतलों में चिपकाने के उद्देश्य से स्टॉक किए गए अंग्रेजी शराब के विभिन्न कंपनियों के नकली स्टीकर, अवैध शराब बोतलों की नकली सीलिंग और प्राइस लिस्ट स्टीकर जब्त किया है.

डीएसपी ने दी जानकारी: डीएसपी केदारनाथ राम ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस को देख तस्कर भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि मयूरहंड निवासी वीरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह और सूर्यदेव सिंह के अलावा बिहार के रोहतास निवासी हरेराम सिंह नाम के तस्कर अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन स्कूल भवन में कर रहे थे. उन्होंने बताया कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्दी फरार तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. इस अभियान में थाना प्रभारी रामवृक्ष राम, एसआई अनिरुद्ध सिंह समेत अधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Last Updated :Aug 23, 2022, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.