नक्सलियों का बम प्लानर लालू यादव गिरफ्तार, भाकपा माओवादियों को लगा तगड़ा झटका

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 9:31 PM IST

Chatra Police arrested Naxalite Lalu Yadav

चतरा पुलिस ने दुर्दांत नक्सली लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया है (Chatra Police arrested Naxalite Lalu Yadav). नक्सली लालू यादव की गिरफ्तारी से भाकपा माओवादियों को तगड़ा झटका लगा है. लालू यादव माओवादियों का बम प्लानर था, जो 8 सालों से फरार था.

एसडीपीओ अविनाश कुमार

चतरा: पुलिस ने भाकपा माओवादियों को एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है. जिला के प्रतापपुर थाना पुलिस की टीम ने एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर माओवादियों का बम प्लानर सह कुरियर लालू यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है (Chatra Police arrested Naxalite Lalu Yadav). यहा कार्रवाई चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.

ये भी पढ़ें: तीन महिला नक्सलियों के साथ आठ ने किया आत्मसमर्पण, आईजी अभियान के सामने किया सरेंडर

दुर्दांत नक्सली लालू यादव विगत आठ वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था. वह माओवादी संगठन में बम बनाने और पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस पार्टी को टारगेट करने की नीयत से सड़क में बम प्लांट करने का एक्सपर्ट माना जाता था. चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली लालू यादव ने करीब 8 साल पहले कुंदा थाना क्षेत्र के हेसातू-दुंदु मुख्य सड़क पर बम प्लांट कर पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस पार्टी को उड़ाने और सुरक्षा बलों की निर्मम हत्या कर हथियार लूटने की घिनौनी साजिश रची थी, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर समय रहते सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर नक्सलियों की योजना पर पानी फेर दिया था.

इसी मामले में नक्सली लालू यादव के खिलाफ प्रतापपुर थाना में नक्सल वारदात की साजिश रचने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज थी. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कुंदा थाना क्षेत्र के गेरे गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी स्पेशल टीम ने नाटकीय ढंग से उसके घर से ही की है. लालू की गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी नक्सलियों के एक्सप्लोसिव टीम को बड़ा झटका लगा है. छापामारी टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार और एसआई अखिलेश यादव समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.