चतरा में ब्राउन शुगर के साथ सात तस्कर गिरफ्तार, नशे के सौदागरों पर पुलिस का करारा प्रहार

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:31 PM IST

brown sugar smugglers arrested in Chatra

चतरा में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है (Brown Sugar Smugglers Arrested in Chatra). गिरफ्त में आए तस्करों के पास से 2.18 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाइल व ब्राउन शुगर खरीद बिक्री में प्रयुक्त तीन हजार रुपए नगद बरामद किया है. पुलिस का अभियान निरंतर जारी है.

चतरा: जिले में पांव पसारने के जुगत में जुटे ब्राउन शुगर तस्करों व माफियाओं के विरुद्ध पुलिस लगातार एक्शन मोड में है (Police Attack on Drug Dealers). एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम व थाना प्रभारी मनोहर करमाली के संयुक नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने नशे के सौदागरों के आर्थिक श्रोत पर करारा प्रहार किया है. ब्राउन शुगर तस्करों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम ने प्रतिबंधित ब्राउन शुगर के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार (Brown Sugar Smugglers Arrested in Chatra) करने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें: चतरा में पासवान नेताओं का महजुटान, झारखंड बिहार के दिग्गज करेंगे शिरकत

गिरफ्त में आए तस्करों के पास से 2.18 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, ब्राउन शुगर पीने में प्रयुक्त एल्युमिनियम पन्नी, सेवन के दौरान इस्तेमाल में प्रयुक्त 10 रुपये का नोट, विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाइल व ब्राउन शुगर खरीद बिक्री में प्रयुक्त तीन हजार रुपया नगद बरामद किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के अंसार नगर नउवा टोली इलाके में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री और सेवन किया जा रहा है. तस्करों के इस गैर कानूनी धंधे में फंसकर युवा पीढ़ी नशे के आगोश में समाकर अपना भविष्य तबाह कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था.

अविनाश कुमार, एसडीपीओ

अभियान के दौरान ही सातों तस्करों को प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री और सेवन करते पकड़ा गया है. एसडीपीओ ने कहा है कि तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी है. उन्होंने युवा पीढ़ी से नशे के जाल में फंस कर अपना भविष्य तबाह नहीं करने की अपील की है. साथ ही अभिभावकों से भी अपने बच्चों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.