बोकारो में दीवार गिरने से वृद्ध महिला की मौत, गोमिया विधायक ने उचित मुआवजा देने का दिया निर्देश

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 8:50 PM IST

Etv Bharat

बोकारो जिले में चार दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से पेटरवार प्रखण्ड में मिट्टी की दीवार गिरने से एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई है (Woman Death due to wall fall). इस घटना पर गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की बात कही है.

बोकारो: पिछले चार दिनों से बोकारो जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से पेटरवार प्रखण्ड के अंतर्गत चांदो पंचायत के गररी में मिट्टी की दीवार गिरने से एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई (Woman Dead due to wall fall on her). मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: बोकारो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन चोरी की बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

घटना पर गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो बोले: घटना की सूचना पाकर गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. परिजनों से जानकारी प्राप्त कर जिले के उपायुक्त को फोन पर निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन के तहत उचित मुआवजा दिया जाये. साथ ही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. NH से सटा अस्पताल आयुष डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है. सरकार और जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.

महिला की मौत का पूरा मामला: बताया जाता है कि पेटरवार प्रखण्ड के पोरदाग निवासी चांदमुनी देवी अपने बेटी के घर चांदो बेटी के श्राद्धकर्म में गई हुई थी. 15 दिन पहले ही बेटी की मौत कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी की वजह से हुई है. आज सुबह 8 बजे के लगभग बारिश के दौरान आंगन से घर के अंदर जा रही थी उसी वक़्त मिट्टी का कच्चा दीवार उनके ऊपर गिर गया. जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने आनन फानन में पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां उसी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.