बोकारो जिला के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुपकाडीह तलगाड़िया रेलवे लाइन यानी टीटी रेलवे लाइन से एक महिला का शव बरामद किया गया है मामला बुधवार सुबह की पुपुनकी ओवरब्रिज के पास का है रेलवे लाइन पर महिला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी घटना की सूचना पाकर पुलिस फौरन मौक पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाये भी पढ़ें Crime News Bokaro बोकारो में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हत्या की आशंकापरिजनों से हो रही है पूछताछ मृत महिला की पहचान गोमदीडीह की रहने वाली चंपा देवी के रूप में हुई है महिला 45 साल की रही होगी सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का है हालांकि पुलिस जांच में जुटी है जांच के दौरान परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है परिजनों ने बताया कि महिला कुछ दिनों से परेशान थीथाना प्रभारी ने दी जानकारी मामले के संबंध में चास मुफस्सिल थाना के प्रभारी नागेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है आवेदन आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि महिला कुछ दिनों से परेशान चल रही थी पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर महिला के मानसिक तनाव की वजह क्या थी पुलिस परिजनों से भी बात कर पूरी मामले की जानकारी ले रही है जानकारी मिली है कि महिला का पति पिछले दो साल से लकवाग्रस्त हैदो दिन पहले भी बरामद हुआ था शव बोकारो में बीते 27 फरवरी को भी एक शख्स का शव बरामद हुआ था हालांकि यह शव बालाडीह थाना क्षेत्र में पोल फैक्ट्री के पास बरामद हुआ था पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है जब शव मिला था तब मृतक की पहचान नहीं हुई थी बोकारो पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है