सर्पदंश के मरीज को मरने तक घुमाते रहे डॉक्टर, फर्श पर ही इलाज के लिए गिड़गिड़ाते युवक ने तोड़ दिया दम

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:10 PM IST

Snakebite patient death in Bokaro General Hospital

बोकारो के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों पर एक बार फिर लापरवाही का आरोप लगा है. इस बार डॉक्टर की लापरवाही की कीमत मरीज को अपनी जान से चुकानी पड़ी. परिजनों का आरोप है कि सर्पदंश के मरीज को अस्पताल लाने के बाद भी मरने तक डॉक्टर इलाज करने की जगह कभी बोकारो जनरल अस्पताल कभी बोकारो सदर अस्पताल घुमाते रहे और फर्श पर इलाज की गुहार के बाद भी आखिरकार इलाज न मिलने से सर्पदंश के मरीज (Snakebite patient death in Bokaro) की बोकारो जनरल अस्पताल में मौत हो गई. इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया.

बोकारोः बोकारो जनरल अस्पताल में सर्पदंश के बाद इलाज के लिए लाए गए 19 वर्षीय युवक (Snakebite patient death in Bokaro) की मौत हो गई. इस पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. आरोप है कि बेड खाली न होने की बात कहकर काफी देर तक चिकित्सकों ने इलाज नहीं किया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में अस्पताल में झाड़-फूंक कर जीवित करने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें-अस्पताल में डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज, बच्चों के सामने तड़प-तड़प कर मर गया BSF जवान

जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग 2:30 बजे बोकारो के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंती मोड़ के रहने वाले 19 वर्षीय विकास कुमार को सांप ने डस लिया. इसके बाद परिजन उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले आए. यहां परिजनों ने डॉक्टर को बताया कि विकास को सांप ने काट लिया है और इलाज करने के लिए कहा. परिजनों का आरोप है कि उनके सर्पदंश की जानकारी देने के बाद भी डॉक्टर ने बेड खाली नहीं होने की बात कहकर इलाज शुरू नहीं किया.

देखें पूरी खबर

इससे पहले मरीज विकास कुमार ने डॉक्टर से खुद फर्श पर ही लेटा कर इलाज करने के लिए गुहार लगाई. लेकिन डॉक्टर साहब टालमटोल करते रहे. बोकारो जनरल अस्पताल के डॉक्टर उसे सदर अस्पताल जाने को कहते रहे थे. कुछ देर बाद मरीज को लेकर परिजन बोकारो सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने फिर से वापस बोकारो जनरल अस्पताल ले जाने को कहा. मरीज को फिर से बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर, इलाज न मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने बोकारो जनरल अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्य गेट को जाम कर दिया. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस और अस्पतालकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसको लेकर काफी देर तक हुज्जत चलती रही. इस दौरान युवक को बचाने के लिए झाड़-फूंक भी कराई गई. इधर, सेक्टर 4 थाना प्रभारी अजय प्रसाद का कहना है कि यूडी कांड दर्ज कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. साथ ही आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा राशि परिजनों को दिलाया जाएगा. अगर परिजन लिखित शिकायत देते हैं तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.