महिला और उसके नाती का बोकारो में अंतिम संस्कार, धनतेरस के दिन हुआ था ट्रिपल मर्डर

महिला और उसके नाती का बोकारो में अंतिम संस्कार, धनतेरस के दिन हुआ था ट्रिपल मर्डर
प.बंगाल के पानागढ़ में 70 साल की सीता देवी, उसकी नातिन सिमरन और नाती सोनू की हत्या कर दी गई थी. शनिवार देर शाम को उनका शव बोकारो पहुंचा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. Grandmother and grandson cremated in Bokaro.
बोकारो: गोविंदपुर एफ पंचायत के राजाबाजार नीचे टोला में एक परिवार के लिए दिवाली का त्योहार खुशियां मातम में बदल गयीं. धनतेरस के दिन इस परिवार की 70 वर्षीय महिला सीता देवी, उनकी नातिन 23 साल की सिमरन और नाती 18 साल के सोनू की पश्चिम बंगाल के कांगसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ में कर दी गई थी. शनिवार देर रात सीता देवी और उसे नाती सोनू का शव बोकारो लाया गया.
ये भी पढ़ें: तलाक से पहले सिमरन उसके भाई और नानी की हत्या, शनिवार शाम तक तीनों के शव लाए जाएंगे बोकारो
सीता देवी और सोनू का शव जैसे ही घर लाया गया पूरा इलाका परिजनों के रोने और चित्कार से गूंज उठा. वहां पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई. मृतक के घर पहुंची जिप सदस्य शहजादी बानो, आजसू बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक रजक, बिरसा रजक ने परिजनों को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी.
धनतेरस के दिन पानागढ़ में सीता देवी, सिमरन और सोनू की अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्मम हत्या उनके ही घर में कर दी गई थी. जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाकर सीता देवी और सोनू का शव बोकारो थर्मल ले आए. जहां कोनार नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. जबकि सिमरन का अंतिम संस्कार पानागढ़ में ही कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि सिमरन का अपने पति से विवाद चल रहा था और उनका तलाक होने वाला था. जिस दिन उनकी हत्या हुई उसी दिन उसके घर एक व्यक्ति आया था. हालांकि वह कौन था इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
