बोकारो में गणतंत्र दिवस पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो करेंगे झंडोत्तोलन, डीसी-एसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 6:23 PM IST

Etv Bharat

बोकारो में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन मैदान सज-धज कर तैयार है. सूबे के शिक्षा मंत्री यहां तिरंगा फहराएंगे. वहीं पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को जवानों और पुलिस पदाधिकारियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल परेड किया. जिसका निरीक्षण डीसी और एसपी ने किया. इस दौरान अधिकारियों ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

बोकारो: जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बोकारो के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तोलन की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरा मैदान सज-धज कर तैयार है. मंच बनाने और पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण में है. वहीं झंडोत्तोलन से पूर्व मंगलवार को डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा ने तैयारी का जायजा लिया और फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान 13 प्लाटून और दो कस्तूरबा बालिका विद्यालय छात्राओं ने आकर्षक बैंड की प्रस्तुति दी.

ये भी पढे़ं-गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, मोरहाबादी मैदान में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

15 विभागों की ओर से निकाली जाएगी झांकीः गणतंत्र दिवस के दिन 15 विभिन्न विभागों की ओर से झांकी निकाली जाएगी. झांकियों के माध्यम से विभागों की जानकारी प्रस्तुत की जाएगी और लोगों को योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी. इस संबंध में डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आज संयुक्त रूप से फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया है. जो भी कमियां है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. बोकारो जिले में राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा.

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगेः वहीं इस संबंध में बोकारो के एसपी चंदन झा ने बताया कि परेड में जो भी थोड़ी बहुत कमी है उसको दूर करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को दिया गया है. वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सभी इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी, ताकि लोगों को राष्ट्रीय पर्व मनाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो. वहीं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल में 13 प्लाटून ने बेहतर परेड का प्रदर्शन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.