बीएसएफ जवान की पत्नी सीमा विवाद में खाती रही पुलिस की ठोकर, घटनास्थल पर प्रदर्शन के बाद पुलिस को आया होश

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 10:53 PM IST

Etv Bharat

बोकारो पुलिस की संवेदनहीनता फिर सामने आई है. चेन स्नेचिंग की रिपोर्ट (Chain snatching FIR) लिखाने के लिए बीएसएफ जवान की पत्नी को सीमा विवाद के कारण घंटों एक थाने से दूसरे थाने की ठोकर खानी पड़ी. रिपोर्ट लिखाने में असफल रहने पर जब घायल महिला ने घटनास्थल पर विरोध शुरू (BSF jawan wife protests in Bokaro) किया तब पुलिस ने रिपोर्ट लिखी.

बोकारोः पुलिस की संवेदनहीनता फिर सामने आई है. चेन छिनतई की रिपोर्ट लिखाने के लिए बीएसएफ जवान की पत्नी को सीमा विवाद के कारण घंटों एक थाने से दूसरे थाने की ठोकर खानी पड़ी. इसके बाद भी उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो वह घटनास्थल पर ही चेयर लेकर बैठ गई (BSF jawan wife protests in Bokaro). इसके बाद पुलिस अधिकारियों को होश आया और सूचना पर सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे. इसके बाद महिला का फर्द बयान दर्ज कराया गया और रिपोर्ट लिखी गई (Chain snatching FIR).

ये भी पढ़ें-बिहार के बेगूसराय में साइको किलर ने 8 लोगों को मारी गोली, सभी थानों की पुलिस अलर्ट


मामला बोकारो जिले के चिरा चास पांडे पुल के पास का है, जहां मंगलवार सुबह बीएसएफ जवान की पत्नी लक्ष्मी देवी अपने बेटे को स्कूटी से बस स्टॉप पर छोड़कर अपने घर चिरा चास लौट रहीं थीं. इसी दौरान एक बाइक सवार ने महिला को ओवरटेक कर कर सामने बाइक लगा दी. इसके बाद पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधी महिला के गले की चेन छीन ले गए. महिला को धक्का भी दे दिया, जिससे महिला चोटिल होकर बेहोश हो गई. कुछ देर बाद जब होश आया तो सूचना पर पहुंचे महिला के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

देखें पूरी खबर

प्राथमिक उपचार के बाद महिला मामले की शिकायत करने चिरा चास ओपी पहुंची तो चिरा चास ओपी पुलिस ने मामला सेक्टर 6 थाना क्षेत्र का बताकर लौटा दिया. इसके बाद महिला सेक्टर 6 थाने पहुंची, जहां से उसे चिरा चास ऑफिस जाकर मामला दर्ज कराने को कहा गया. इसके बाद महिला थाना और ओपी के चक्कर लगाते थक गई तो घटनास्थल पर जाकर चेयर लेकर बैठ गई. महिला के घटनास्थल पर बैठने की बात जब सेक्टर 6 और चास थाना पुलिस को लगी तो दोनों मौके पर पहुंचे. यहां भी दोनों के थाना प्रभारी आपस में एक दूसरे के क्षेत्र में घटना होने की बात कह कर उलझ रहे थे, तब तक सिटी डीएसपी को भी सूचना मिल गई.


सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे तो महिला का फर्द बयान दर्ज कराया गया. सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने कहा कि मामला थाना क्षेत्र का नहीं है. महिला का फर्द बयान करा दिया गया है और चिरा चास ओपी में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.