बोकारो में 10 लाख की चोरी का खुलासाः आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, एक फरार

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 11:36 AM IST

Bokaro police revealed theft

बोकारो पुलिस ने निजी बैंक के एजेंट से हुई 10 लाख 58 हजार रुपए की चोरी का खुलासा कर लिया है (Bokaro police revealed theft). मामले में पुलिस ने दो शख्स को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी किए गए पैसों में 10 लाख 28 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं.

बोकारो: निजी बैंक के एजेंट से कलेक्शन के 10 लाख 58 हजार रुपए से अधिक की हुई चोरी (Theft from agent of Airtel Payment Bank) का खुलासा कर लिया गया है. बोकारो पुलिस ने कांड का उद्भेदन करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है (Bokaro police revealed theft). गिरफ्तार लोगों के नाम नकुल महतो और पिंकी देवी हैं, दोनों पति-पत्नी हैं. जबकि एक और महिला आरोपी संगीता देवी फरार है. जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पूरे मामले की जानकारी चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने दी है.

इसे भी पढ़ें: डकाय बाबा दुबे मंदिर में चोरी, सोने और चांदी से बने पात्र उठा ले गए चोर

क्या है पूरा मामला: चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि 31 अगस्त की शाम करीब 6.15 बजे प्रकाश कुमार सिन्हा उर्फ पापे निजी बैंक के कलेक्शन का 10 लाख 58 हजार रुपए लेकर अपने घर जा रहा था. इस बीच वो जोधाडीह मोड़ मछली बाजार के सामने रोड पर ऑटो से टकराकर गिर गया. जिससे मोटरसाइकिल की हैंडल में रखा हुआ रुपयों से भरा बैग गिर गया. जिसके बाद प्रकाश उठा और बाइक लेकर चला गया. कुछ दूर जाने के बाद ही उसने देखा कि गाड़ी की हैंडल में बैग नहीं है. जिसके बाद वह वापस उस जगह गया जहां वह गिर गया था पर रुपयों से भरा बैग वहां नहीं था. जिसके बाद उसने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन पैसे नहीं मिले. मामले को लेकर पीड़ित प्रकाश कुमार सिन्हा ने चास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

देखें पूरी खबर

कैसे हुआ मामले का खुलासा: प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कांड के उद्भेदन के लिए बोकारो एसपी के निर्देशानुसार चास एसडीपीओ पुरूषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने लगातार छापेमारी और तकनिकी शाखा की मदद से कांड का उद्बेदन किया. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने 9 सितंबर को संगीता देवी के घर से 3 लाख 81 हजार रुपए और नकुल महतो व उसकी पत्नी पिंकी देवी के पास से 2 लाख 07 हजार 590 रुपए बरामद किए गए. इसके अलावा दोनों पति पत्नी नकुल महतो व पिंकी देवी द्वारा चोरी के 4 लाख 40 हजार रुपए को इंडियन बैंक चास में फिक्स कर दिया गया था, जिसे पुलिस ने फ्रिज करा दिया गया है. दरअसल, ये तीनों आरोपी रास्ते से गुजर रहे थे और बैग इनके हाथ लग गया. जिसके बाद इन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को ना देकर सारे पैसे अपने पास रख लिए थे.

Last Updated :Sep 10, 2022, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.