आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करूंगा, द्रविड़ ने जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:08 PM IST

Rahul Dravid on Jasprit Bumrah  Rahul Dravid  Jasprit Bumrah  Bumrah injury  जसप्रीत बुमराह पर राहुल द्रविड़  राहुल द्रविड़  जसप्रीत बुमराह  बुमराह की चोट

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर है. हाल में एक रिपोर्ट आई थी कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. हालांकि उसके एक दिन बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अभी इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

गुवाहाटी: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खेलना संदिग्ध लग रहा है लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि वह इस क्रिकेटर की ‘मेडिकल रिपोर्ट’ की गहराई में नहीं जायेंगे बल्कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में उनकी उपलब्धता के संबंध में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करेंगे.

पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ (एक हिस्से पर ज्यादा जोर पड़ने के कारण होने वाला फ्रेक्चर) के कारण बुमराह टी20 विश्व कप के लिये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम तैयारी सीरीज से बाहर हो गए. द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, हम अगले कदम पर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक वह आधिकारिक रूप से केवल इस (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) गए से बाहर हुए हैं. अगले कुछ दिनों में क्या होगा, हम देखेंगे.

आमतौर पर पीठ के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के पूरी तरह ठीक होने में छह महीने के करीब समय लगता है लेकिन द्रविड़ ने कहा कि उन्हें अब भी उम्मीद है. द्रविड़ ने कहा, सच कहूं तो मैंने उनकी मेडिकल रिपोर्ट की गहराई में नहीं गया हूं, मैं विशेषज्ञों पर निर्भर करता हूं कि वे मुझे बतायें कि यह क्या है. उन्होंने उसे इस गए से बाहर किया है. लेकिन भविष्य में क्या होता है, हम आगे जानेंगे.

यह भी पढ़ें: आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम, टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे कई बदलाव

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से जब तक उन्हें पूरी तरह से बाहर नहीं किया जाता और जब तक हमें उनके बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं मिल जाती, तब तक हमें उम्मीद बनी रहेगी. बतौर टीम और जसप्रीत के लिए हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करेंगे. बुमराह जुलाई से क्रिकेट से बाहर हैं और उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान वापसी की. लेकिन उन्हें फिर से रिहैब के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाना पड़ा.

‘थिंक टैंक’ उनके कार्यभार का प्रबंधन बहुत अच्छी तरह कर रहा है लेकिन इसके बावजूद उनका चोटिल होना बहस का विषय बन गया है. बुमराह ने अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में सभी 14 मैच खेले लेकिन इसके बाद से वह चार महीनों में केवल छह अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले. द्रविड़ ने कार्यभार प्रबंधन का बचाव करते हुए कहा, काफी हद तक हम हर चीज का प्रबंधन कर लेते हैं. लेकिन हर चीज ‘परफेक्ट’ नहीं होती. ऐसा होता है, यह खेल का हिस्सा है. हम एकमात्र टीम नहीं है जो चोटों से जूझ रही है. उन्होंने कहा, ‘‘पर अगर ये बड़े टूर्नामेंट के करीब होती हैं तो इससे आपकी योजना थोड़ी बिगड़ सकती है. चोट कम से कम लगें, इसके लिए हर कोई अच्छा प्रयास कर रहा है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.