MS धोनी 1 महीने से दर्द झेल रहे, 40 रुपए वाले वैद्य से करवा रहे इलाज

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 7:36 PM IST

Dhoni knees treated  knees treated by a doctor sitting under a tree  in Ranchi village  cricket star  indian cricketer  ms dhoni  former indian cricketer  महेंद्र सिंह धोनी  क्रिकेट स्टार  रांची

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले एक महीने से दर्द से जूझ रहे हैं. वह इसके इलाज के लिए किसी महंगे डॉक्टर के पास नहीं गए हैं. धोनी सिर्फ 40 रुपए की दवा खा रहे हैं.

रांची: क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों घुटनों के दर्द से परेशान हैं. इसका इलाज वह रांची के एक सुदूर गांव में पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों को देखने वाले वैद्य से करवा रहे हैं. जंगली जड़ी-बूटियों की मदद से पारंपरिक तौर पर इलाज करने वाले वैद्य बंधन सिंह खरवार का कहना है कि वह प्रत्येक मरीज की तरह धोनी से भी दवा की एक खुराक के लिए 40 रुपए चार्ज करते हैं.

वैद्य बंधन सिंह खरवार रांची से लगभग 70 किलोमीटर दूर लापुंग थाना क्षेत्र के कातिंगकेला में पिछले 28 साल से पेड़ के नीचे तिरपाल का टेंट लगाकर कई तरह की बीमारियों का इलाज करते हैं. उन्होंने बताया, पिछले एक महीने से हर चार दिन के अंतराल पर धोनी आकर दवा की खुराक लेने पहुंचते हैं. दरअसल, वैद्य जी हड्डियों की बीमारी के इलाज के लिए जो दवा तैयार करते हैं, उसे मरीजों के लिए घर ले जाने की सुविधा नहीं है.

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng 5th Test: भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का एलान

धोनी के पहले उनके माता-पिता ने इस वैद्य से इलाज कराया था. उन्हें राहत मिली तो धोनी भी वहां पहुंचे. वैद्य बंधन सिंह खेरवार ने कहा, वह शुरू में न तो धोनी के माता-पिता को पहचानते थे और न ही पहली बार में धोनी को पहचान पाए. उन्होंने भी अपने बारे में कुछ नहीं बताया. जब आस-पास के युवाओं ने उनके साथ फोटो के लिए भीड़ लगाई, तब उन्हें इसकी जानकारी हुई.

वैद्य के अनुसार, धोनी बिना किसी तामझाम के सामान्य मरीज की तरह आते हैं. उनमें बड़ा आदमी होने का कोई गुरुर नहीं है. हालांकि अब हर चार दिन पर धोनी के यहां पहुंचने की खबर से उनके फैन्स की काफी भीड़ जुटने लगी है. इसलिए अब वह गांव पहुंचकर गाड़ी में ही बैठते हैं, जहां उन्हें दवा की खुराक दी जाती है. पिछले एक महीने के दौरान गांव के कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.