एक छोटी फैन के कहने पर देखिए वॉर्नर IPL Final में किस टीम को कर रहें सपोर्ट

एक छोटी फैन के कहने पर देखिए वॉर्नर IPL Final में किस टीम को कर रहें सपोर्ट
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने ट्वीट में लिखा, "मुझे यकीन नहीं था कि आज रात के मैच के लिए किसके साथ जाना है, लेकिन मैं इस प्रशंसक को ना नहीं कह सका जिसने मुझे इसे पोस्ट करने के लिए कहा."
दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की एक प्रशंसक ने सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की इस बात को लेकर मदद की कि वह सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में किस टीम का समर्थन करें.
इस पोस्ट ने इस बात की भी अटकलें लगाईं कि आने वाले सीजन में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को कौन सी फ्रेंचाइजी पसंद आएगी. आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी दिसंबर में होने की उम्मीद है और इसमें दो नई टीमें भी शामिल होंगी.
-
I wasn’t sure who to go for tonight but I could not say no to this Fan who asked me to post this!! #ipl #indi #yellow #CSK https://t.co/D2PNsm1NUZ
— David Warner (@davidwarner31) October 15, 2021
वॉर्नर ने ट्वीट में लिखा, "मुझे यकीन नहीं था कि आज रात के मैच के लिए किसके साथ जाना है, लेकिन मैं इस प्रशंसक को ना नहीं कह सका जिसने मुझे इसे पोस्ट करने के लिए कहा."
ये भी पढ़ें- अरे वाह! इस छोटे गेंदबाज की 'भगवान' भी जमकर तारीफ किए, वीडियो देखिए
वॉर्नर के इंस्टाग्राम पेज पर एक लिंक डायरेक्ट किया गया है जहां एक ऑस्ट्रेलियाई ने उन्हें एक छोटे प्रशंसक द्वारा भेजा गया चित्रण पोस्ट किया, जिसमें क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने छोटी लड़की दिख रही है.
पीली जर्सी ने वॉर्नर के प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर यह बात पूछने के लिए प्रेरित किया कि क्या वह अगले सीजन में चेन्नई फ्रेंचाइजी में जाने की योजना बना रहे हैं.
आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए दुबई में मौजूद वॉर्नर ने 12 अक्टूबर को एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा था कि हैदराबाद के मालिकों या टीम प्रबंधन ने यह नहीं बताया कि उन्हें कप्तान के रूप से क्यों हटाया गया था.
