Women ODI: भारत के 7 विकेट पर 274 रन, मंधाना ने की दमदार बल्लेबाजी

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 4:22 PM IST

Women One Day International Cricket Match  Cricket News  Sports News  Australia women cricket team  India women cricket team  महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को सात विकेट पर 274 रन बनाए. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 86, ऋचा घोष ने 44, पूजा वस्त्राकर ने 29 और झूलन गोस्वामी ने नाबाद 28 रन बनाए. आस्ट्रेलिया की तरफ से ताहलिया मैकग्रा ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए.

मैकॉय: सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 86 रन की संयमित पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 274 रन बनाए.

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर मंधाना और शेफाली वर्मा (22) ने पहले पावरप्ले (शुरुआती 10 ओवर) में 68 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. इस साल खेले गए 10 एकदिवसीय मैचों में यह दोनों की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है. यह जोड़ी हालांकि 74 रन की साझेदारी करने के बाद 12वें ओवर की पहली गेंद पर शेफाली के आउट होने से टूट गई. उन्हें सोफी मोलिनेक्स ने बोल्ड किया.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: आज आमने-सामने होंगे 'गुरु' और 'शिष्य'

मंधाना ने इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (44) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 76 रन की शानदार साझेदारी की. रिचा ने 50 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा. भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 29 और झूलन गोस्वामी ने नाबाद 28 रन बना कर अच्छा योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलिया का साल 2018 में अजेय क्रम शुरू होने के बाद पिछले 25 मैचों में यह किसी टीम का उसके खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है.

यह भी पढ़ें: ओस्ट्रावा ओपन: बेनसिच, मार्टिनकोवा, रयबाकिना, टीचमैन और सकारी अगले दौर में

शानदार लय में चल रही कप्तान मिताली राज (आठ) मंधाना के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गईं. अपना दूसरा एकदिवसीय खेल रही यास्तिका भाटिया (तीन) भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहीं.

भारतीय टीम कम अंतराल में तीन विकेट गंवाने के बाद परेशानी में थी, लेकिन मंधाना और रिचा की शानदार साझेदारी ने टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. दोनों ने रन गति बनाए रखी और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: पेशेवर कुश्ती में हाथ आजमाएंगे बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम

पूजा और झूलन ने आखिरी ओवरों में 53 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया. झूलन ने इस दौरान आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहलिया मैकग्रा ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि मोलिनिक्स ने दो विकेट झटके. भारत को सीरीज में बनाए रखने का दारोमदार अब गेंदबाजों पर है, जिन्हें पिछले मैच की तुलना में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा.

Last Updated :Sep 24, 2021, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.