PM Modi Live: झारखंड की धरती पर पीएम मोदी, भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर वे रांची के बिरसा मुंडा संग्रहाल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वे बैरक नंबर चार में भी गए जहां भगवान बिरसा को कैद कर के रखा गया था. इस दौरान उनके साथ सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे. बता दें कि दो दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री जनजातीय समूह को 24000 करोड़ की सौगात देने वाले हैं. जिसमें झारखंड को 7200 करोड़ की योजनाएं मिलेंगी. नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो धरती आबा बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाएंगे और उनके जयंती पर नमन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं.
Loading...