Jharkhand Board Result 2023 Live: जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर साइंस का परिणाम
Published: May 23, 2023, 2:59 PM

जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की साइंस परीक्षा का परिणाम जारी कर रहा है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग सचिव के. रवि कुमार और जैक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने संयुक्त रूप से झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट जारी होने के बाद दोपहर 3 बजे के बाद से jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपने परिणाम देख पाएंगे. छात्र SMS से भी रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 5676750 और 56263 नंबर पर मैसेज भेजना है. इसके लिए इनबॉक्स में जाकर पहले जेएचए 10 टाइप करना होगा. उसके बाद विद्यार्थी अपना रौल नंबर लिखकर मैसेज करेंगे तो उन्हें अपना परिणाम मिल जाएगा. बता दें कि 14 मार्च से शुरु होकर 5 अप्रैल को झारखंड बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा संपन्न हुई. इस साल मैट्रिक में 4 लाख 33 हजार 718 और इंटर की परीक्षा कुल 3 लाख 34 हजार 286 विद्यार्थियों ने दी, वहीं साइंस में 74 हजार स्टूडेंट्स ने भाग लिया.