सुरक्षा खतरों से काबुल से लोगों के निकालने का अभियान धीमा हुआ : अमेरिका

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 2:47 AM IST

Security

पेंटागन ने कहा है कि पिछले एक दिन में लगभग 3800 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला गया है. पेंटागन ने माना कि सुरक्षा खतरों को देखते हुए लोगों को बाहर निकालने का काम धीमा हुआ है.

वाशिंगटन : पेंटागन ने कहा कि सुरक्षा खतरों ने काबुल हवाई अड्डे से अमेरिकी नागरिकों और अन्य लोगों की निकासी प्रक्रिया को धीमा कर दिया है. क्योंकि हजारों लोग देश से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं जिससे हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

पेंटागन ने कहा कि छह अमेरिकी सैन्य सी-17 विमान और 32 चार्टर उड़ानें पिछले 24 घंटों में काबुल हवाई अड्डे से रवाना हुईं है. सैन्य विमानों में सिर्फ 1,600 लोग ही सवार हो पाए.

यह भी पढ़ें-खचाखच भरे अमेरिकी विमान में रिकॉर्ड संख्या में यात्री सवार थे

अभियान से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को पेंटागन की ओर से संवाददाताओं को बताया कि 15 अगस्त के बाद से निकाले गए 17,000 लोगों में से केवल 2,500 अमेरिकी हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि अफगानिस्तान में लगभग 15,000 अमेरिकी अभी मौजूद हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.