TOP10@9PM: कैश कांड के बाद प्रदेश कांग्रेस में भूचाल, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 9:01 PM IST

top ten news of Jharkhand

कैश कांड के बाद प्रदेश कांग्रेस में भूचाल, क्या संगठन में भी हो सकता है बदलाव, INDW vs ENGW: शाबाश शेरनियां! इंग्लैंड को हरा कर फाइनल में किया प्रवेश, जज उत्तम आनंद हत्याकांड में कोर्ट का फैसला, BAU सूकर प्रजनन प्रक्षेत्र में अज्ञात बीमारी से जानवरों की मौत, अफ्रीकन स्वाइन फीवर की आशंका दोषियों को आजीवन कारावास और 25 हजार का जुर्माना...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

  • कैश कांड के बाद प्रदेश कांग्रेस में भूचाल, क्या संगठन में भी हो सकता है बदलाव, कैबिनेट को लेकर भी ऊहापोह

कांग्रेस विधायक कैश कांड (Congress MLA Cash Case) को लेकर झारखंड की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. इस क्राइसिस से बाहर निकलने के लिए झारखंड काग्रेस के नेता रणनीति बनाने में लगे हैं. कोई हेमंत कैबिनेट में फेरबदल (Hemant Cabinet Reshuffle) की बात कर रहा है तो कोई कांग्रेस संगठन में बदलाव (Change in Congress Organization) की.

  • BAU सूकर प्रजनन प्रक्षेत्र में अज्ञात बीमारी से जानवरों की मौत, अफ्रीकन स्वाइन फीवर की आशंका

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सूकर प्रजनन प्रक्षेत्र में अज्ञात बीमारी की दस्तक से अफसरों में खलबली मची है. अब तक यहां 125 सूअर की मौत हो चुकी है. विशेषज्ञ लक्षणों से अफ्रीकन स्वाइन फीवर होने की आशंका जता रहे हैं.लेकिन अभी विशेषज्ञ कुछ स्पष्ट नहीं कह पा रहे हैं.

  • Vice President Election : जगदीप धनखड़ होंगे अगले उपराष्ट्रपति, मोदी-नड्डा ने मिलकर दी बधाई

उपराष्ट्रपति चुनाव (vice president election) में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत दर्ज की है (Jagdeep Dhankhar wins). उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को हराया है. पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के आवास पर पहुंचकर बधाई दी.

  • जनता के पैसे का हुआ दुरुपयोग! कई सरकारी भवनों का हुआ निर्माण, लेकिन इनका नहीं होता इस्तेमाल

झारखंड की उपराजधानी दुमका में जनता के पैसे का दुरुपयोग कैसे हो रहा है ये आसानी से समझा जा सकता है. यहां कई ऐसे सरकारी भवनों का निर्माण हुआ है (Government buildings built in Dumka). ये भवन बना तो दिए गए लेकिन इनका इस्तेमाल नहीं होता.

  • INDW vs ENGW: शाबाश शेरनियां! इंग्लैंड को हरा कर फाइनल में किया प्रवेश

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सेमीफाइनल मैच भारतीय क्रिकेट और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर भारत ने 164 रन बनाए थे. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी और भारतीय टीम 4 रन से मैच जीत गई.

  • Judge Uttam Anand Murder Case: जज उत्तम आनंद हत्याकांड में कोर्ट का फैसला, दोषियों को आजीवन कारावास और 25 हजार का जुर्माना

धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या के केस में (Judge Uttam Anand Murder Case) सीबीआई कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास और 25 हजार का जुर्माने की सजा सुनाई है. इस मामले में कोर्ट ने एक साल के बाद अपना फैसला सुनाया है. उत्तम आनंद की पहली पुण्यतिथि के मौके पर ही कोर्ट ने ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को दोषी ठहराया था. शनिवार को उनकी सजा का एलान कर दिया गया.

  • रिम्स परिसर में चल रहे हेल्थ मैप ने बंद की मुफ्त जांच, फैसले का रिम्स से क्या है कनेक्शन

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान यानी RIMS राज्य के लोगों के इलाज का सबसे बड़ा केंद्र है. इससे यहां होने वाली भीड़ की वजह से लोगों को राहत दिलाने के लिए पीपीपी के तहत हेल्थ मैप जांच घर स्थापित कराए गए थे. यहां बीपीएल परिवार के मरीजों की मुफ्त जांच होती थी. लेकिन रिम्स की वजह से ही अब मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है.

  • एक हजार रोज के पेइंग वार्ड में पंकज मिश्रा कराएंगे इलाज, ट्रॉमा सेंटर में अटैच बाथरूम न होने से थे असहज

ईडी के शिकंजे में फंसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी और बरहेट विधायक के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. रिम्स के डॉक्टर भी उनको क्या बीमारी है समझ नहीं पा रही है. बहरहाल अवैध खनन मामले में फंसे पंकज मिश्रा अब एक हजार रोजाना के रिम्स पेइंग वार्ड में अपना इलाज कराएंगे. ट्रॉमा सेंटर में अटैच बाथरूम न होने से असहज होने को लेकर उनकी गुहार पर प्रबंधन ने पेइंग वार्ड में उनके इलाज की अनुमति दे दी है.

  • रिम्स में धरने पर बैठे मरीज, ऑपरेशन नहीं होने से हैं नाराज

रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में मरीज ऑपरेशन नहीं होने की वजह से धरने पर बैठ गए हैं. मरीजों को कहना है कि काफी समय से उनका ऑपरेशन किया जाना है जो की नहीं किया जा रहा है. जबकि मरीज जल्द ऑपरेशन कराने की मांग कर रहे हैं.

  • डाकिया डाक लाया साथ में तिरंगा भी लाया, पोस्ट ऑफिस की नई पहल

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) भी चलाया जा रहा है. इसे लेकर लगातार लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है. इसके तहत डाक विभाग भी पत्र पहुंचाने के साथ तिरंगे की बिक्री कर रहा है. ताकि इसे लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.