TOP10@9AM: मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:07 AM IST

Jharkhand news

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग, 14 उम्मीदवारों की किस्मत पर होगा फैसला, हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले में हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, अपराधियों ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, गुस्साए लोगों ने पत्थर से कूचकर की दो आरोपियों की हत्या, झारखंड में बुधवार को मिले 20 नए संक्रमित, एक्टिव केस बढ़कर हुए 125...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

  • मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग, 14 उम्मीदवारों की किस्मत पर होगा फैसला

रांची जिला के मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है जबकि काउंटिंग 26 जून को होगी. यह सीट बंधु तिर्की के विधायकी खत्म होने के बाद खाली हुई थी. उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

  • हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले में हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में आज ( 23 जून )को सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले की सुनवाई होगी. इस मामले में सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की अपील की थी जिसे कोर्ट ने मान लिया है.

  • अपराधियों ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, गुस्साए लोगों ने पत्थर से कूचकर की दो आरोपियों की हत्या

फर्जी कागज बनाकर हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा जमाने के मामले में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दो अपराधियों की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में बुधवार को मिले 20 नए संक्रमित, एक्टिव केस बढ़कर हुए 125

झारखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी बढ़ने लगा है. राज्य में बुधवार को 20 नए मरीज मिले हैं. इस बीच 9 संक्रमित ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 125 हो गई है.

  • उद्धव की 'भावुक' अपील- सामने आकर बोलो तो सीएम पद से दे दूंगा इस्तीफा

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो विधायक बाहर गए हुए हैं, अगर वे सामने आकर कहें, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. दूसरी ओर भाजपा ने कहा है कि यह शिवसेना का आंतरिक मामला है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर हुई बैठक के बाद एक भाजपा ने बताया कि वह शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के टच में नहीं हैं और न ही भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. अभी थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री ने अपना सरकारी आवास, वर्षा, छोड़ दिया. वे मातोश्री चले गए हैं.

  • By-election : यूपी, पंजाब, झारखंड और त्रिपुरा में उपचुनाव

यूपी के रामपुर और आजमगढ़ तथा पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट पर गुरुवार को उपचुनाव होने हैं. त्रिपुरा में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव होंगे. यूपी में दिखेगा कि अखिलेश यादव की लोकप्रियता बरकरार है या फिर भाजपा सपा को सरप्राइज देती है. इसी तरह से पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान किस हद तक जनता को लुभाते हैं, इसकी भी परीक्षा होनी है. त्रिपुरा में हाल ही में भाजपा ने अपना नेतृत्व बदला था. अब देखना होगा कि वहां के नए मुख्यमंत्री किस हद तक पार्टी हाईकमान की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं.

  • दुमका में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद

दुमका में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार (Three cyber criminals arrested) किए गए हैं. इनके पास से लैपटॉप, एटीएम कार्ड, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद (mobile and SIM card recovered) हुए हैं. ये तीनों किसी अपराध की योजना बनाते हुए पकड़े गए हैं. पूरा मामला जरमुंडी थाना क्षेत्र का है.

  • राष्ट्रपति चुनाव: असमंजस में दिखे हेमंत! कहा- क्या कहूं, पार्टी लेगी निर्णय

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से घोषित प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिये जाने पर कहा है कि पार्टी इस संबंध में निर्णय लेगी.

  • झारखंड के सभी कोर्ट और न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा की समीक्षा, सभी रेंज डीआईजी को मिला टास्क

झारखंड के सभी कोर्ट और न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा की समीक्षा (Security review of all court) होगी. झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) ने सभी जिलों के एसपी को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने अपने जिला के न्यायालय परिसर, न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय परिसर की सुरक्षा की समीक्षा करें.

  • महामहिम देने की राजनीति से लड़ रहा है झारखंड

देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजनीति गर्म है. एक तरफ जहां एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं यूपीए की तरफ से कभी यशवंत सिन्हा चुनाव लड़ेंगे. इन सबके बीच झारखंड में भी राजनीतिक दलों में सियासी जंग छिड़ी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.