झारखंड का प्रतिनिधिमंडल लेगा राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में हिस्सा, कनाडा में आयोजित हो रहा कार्यक्रम

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 8:32 PM IST

Speaker Rabindranath Mahto

कनाडा में 20 से 26 अगस्त तक राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो हिस्सा लेंगे.

रांचीः कनाडा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की 65वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन 20 से 26 अगस्त तक आयोजित होगा, इस सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे. प्रतिनिधिमंडल में विधायक लंबोदर महतो, निरल पूर्ति सहित अन्य विधायक शामिल हैं.

कनाडा के हैलीफैक्स में 20 से 26 अगस्त तक सम्मेलन आयोजित होगा. इसको लेकर मंगलवार को झारखंड विधानसभा सभागार में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ झारखंड की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने निर्देश देते हुए कहा कि सीपीए शाखा की वार्षिक आम बैठक में जो कोई सदस्य भाग लेना चाहते हैं. उसके लिये आवश्यक कार्रवाई की जाए. बता दें कि सीपीए की बैठक सामान्यतया मार्च महीने में होता है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह बैठक विलंब से आयोजित की गई है.

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक में विधानसभा प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किए. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि साल 2022 में सीपीए झारखंड शाखा में विधायक मनीष जायसवाल, अंबा प्रसाद, अमित कुमार मंडल, भूषण बाड़ा, नारायण दास, आलोक कुमार चौरसिया, अपर्णा सेन गुप्ता, डॉ नीरा यादव, सोनाराम सिंकू, सुधीर कुमार, ममता देवी, जोबा मांझी, सीपीए झारखंड शाखा के सदस्य बनाए गए हैं. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ झारखंड शाखा में वर्तमान सदस्यों की कुल संख्या 122 है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में विधायक सीपी सिंह, नलिन सोरेन, कोचे मुंडा, इरफान अंसारी, भूषण तिर्की, सरयू राय, राज सिन्हा और पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता, योगेंद्र नाथ बैठा, रामजी लाल सारडा, जयप्रकाश गुप्ता, सुधा चौधरी, अनंतराम टूडू, रामचंद्र नायक, राधाकृष्ण किशोर, रामकुमार पाहन आदि पहले से ही सदस्य के रुप में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.