शनिवार को यूपीए की बैठक में कांग्रेस के 6 विधायक नहीं होंगे शामिल, जानिए क्या है वजह

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 10:44 PM IST

six Congress MLA will not attend UPA meeting on Saturday in ranchi

सीएम हेमंत सोरेन के आवास में शनिवार को यूपीए विधायकों की बैठक होनी है. जिसमें महागठबंधन दलों के सभी विधायकों को शामिल होना है. लेकिन कांग्रेस के 6 विधायक अलग अलग कारणों से इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को 11 बजे से अपने आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक(UPA meeting on Saturday in ranchi) बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के सभी विधायकों को कहा गया है परंतु कांग्रेस की ओर से सिर्फ 12 विधायक ही शामिल होंगे. कांग्रेस के 6 विधायक इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. इसकी वजह को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम(Congress Legislature Party leader Alamgir Alam) ने ईटीवी भारत से विस्तार से फोन पर बात की. उन्होंने 6 विधायकों के बैठक में शामिल नहीं होने के कारण बताए.



जानिए कौन कौन से कांग्रेस विधायक नहीं होंगे शामिल और क्या है वजहः कांग्रेस के 18 विधायक में से तीन निलंबित विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विक्सल कोंगाड़ी अभी हावड़ा में कैश मामले न्यायिक हिरासत में हैं और इस वजह से तीनों विधायक शनिवार की बैठक में शामिल नहीं होंगे. वहीं रामगढ़ की विधायक ममता देवी कुछ दिन पहले ही मां बनी हैं. इस वजह से वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. कांग्रेस की मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की व्यक्तिगत कारण से अभी दिल्ली में हैं और बैठक में शामिल नहीं हो पाने की अनुमति उन्होंने विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से ले ली है. कांग्रेस के जगरनाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू बीमार हैं, इस वजह से वह भी शनिवार की बैठक में शामिल नहीं होंगे.

विधायकों को सात दिन रांची में रहने के लिए नहीं बल्कि यूपीए की बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया हैः कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम(Congress Legislature Party leader Alamgir Alam) ने ईटीवी भारत से कहा कि किसी भी विधायक को सात दिन तक रांची में रहने के लिए नहीं कहा गया है, बल्कि शनिवार की बैठक (UPA meeting on Saturday in ranchi) में शामिल होने के लिए जरूर कहा गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार की बैठक सुखाड़ पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है. आलमगीर आलम से जब ईटीवी भारत ने पूछा कि जब सुखाड़ पर बैठक बुलाई गई है तो यह सर्वदलीय क्यों नहीं. इसके जवाब में आलमगीर आलम(Congress Legislature Party leader Alamgir Alam) ने कहा कि पहले अपने विधायकों के साथ बैठ लें, फिर सर्वदलीय बैठक भी होगी. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा भाभी को कुर्सी पर बैठाने की तैयारी वाले ट्वीट पर आलमगीर आलम ने कहा कि वह ऐसे ही ट्वीट करते रहते हैं, उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.