पुलिसिया कार्रवाई से बैकफुट पर नक्सली संगठन, 245 गिरफ्तार, 4 एनकाउंटर में ढेर

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 7:13 PM IST

ETV Bharat

झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पुलिस ने पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद भी नक्सली संगठनों का कमर तोड़ दिया है. साल 2021 के अगस्त तक झारखंड पुलिस ने अब तक 243 नक्सलियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. वहीं पुलिस ने नक्सलियों के पास से करोड़ों रुपये और हथियार भी बरामद किए हैं.

रांची: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण से जूझ रही है. संक्रमण से जूझने के बाद भी पुलिस ने राज्य के अलग-अलग नक्सली संगठनों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. साल 2021 के अगस्त तक झारखंड पुलिस ने अलग-अलग नक्सली संगठनों के 243 नक्सलियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. साल 2021 में ही 11 खूंखार नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए. जबकि चार बड़े नक्सली एनकाउंटर में मारे गए.

इसे भी पढे़ं: झारखंड पुलिस के टारगेट पर इनामी नक्सली, विशेष टीम रणनीति बनाकर कर रही काम



सभी संगठनों के खिलाफ मिली सफलताएं


साल 2021 झारखंड पुलिस के लिए नक्सल फ्रंट पर कामयाबी बराबर साबित हो रहा है. इस वर्ष झारखंड में भाकपा माओवादियों के साथ-साथ दूसरे नक्सली संगठनों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलताएं मिली हैं. 2021 में पुलिस ने अगस्त तक कुल 245 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस साल गिरफ्तार नक्सलियों में सैक सदस्य प्रद्युमन शर्मा, आजाद जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार 2021 में अब तक तीन सबजोनल कमांडर और 12 एरिया कमांडरों को भी गिरफ्तार किया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक 2014 से अब तक अभियान के दौरान राज्य में कुल 3540 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी



करोड़ों में लेवी की राशि की बरामदगी


पुलिस मुख्यालय के आंकड़े की मुताबिक 2021 के अगस्त तक पुलिस ने लेवी की 16.04 लाख रुपये की राशि बरामद की है. वहीं साल 2014 से लेकर अब तक विभिन्न उग्रवादी संगठनों के पास से लेवी की कुल 6 करोड़ 40 लाख 27 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. एक साल में सर्वाधिक 3.02 करोड़ की राशि साल 2016 में बरामद की गई थी.

ETV Bharat
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई

इसे भी पढे़ं: जानिए नक्सलियों के नए हथियार, हाईटेक गैजेट नहीं ओल्ड टेक्निक से बना रहे सुरक्षा घेरा



कई नक्सलियों ने किया सरेंडर


भाकपा माओवादी, टीपीसी समेत अन्य नक्सली संगठनों से जुड़े 11 लोगों ने इस साल अब तक सरेंडर किया है. सरेंडर करने वालों में एनआईए के रडार पर रहे 15 लाख के इनामी टीपीसी नक्सली मुकेश गंझू, चाईबासा के खूंखार भाकपा माओवादियों में शूमार किया जाने वाला 10 लाख का इनामी जीवन कंडुलना और रघुवंश गंझू शामिल है. नक्सलियों के सबजोनल कमांडर पांच लाख के इनामी ननुचंद महतो, पांच लाख का इनामी टीपीसी नक्सली नागेश्वर गंझू, एक लाख का इनामी उषा किस्कू, टीपीसी का एक लाख का इनामी लक्ष्मण गंझू, पीएलएफआई का एरिया कमांडर संजय गोप, जेजेएमपी के मोहन पहाड़िया, माओवादी संगठन के सरिता सोरेन और नागेश्वर गंझू ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है.

ETV Bharat
हथियार बरामद



25 लाख का इनामी महाराज प्रमाणिक ने भी किया सरेंडर

वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली कमांडर महाराज प्रमाणिक ने भी पुलिस के सामने हथियार डाल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार एक दो दिनों के भीतर पुलिस महाराज का विधिवत सरेंडर करवाएगी.

ETV Bharat
लेवी की रकम बरामद

इसे भी पढे़ं: जिस खाकी से नफरत थी-आज वही वर्दी बना जीने का सहारा, मिलिए और जानिए पूर्व नक्सली रामपदो की कहानी



पुलिस ने इन चार नक्सलियों को मार गिराया

भाकपा माओवादी और पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी सफलताओं को लेकर झारखंड पुलिस उत्साहित है. सुरक्षाबलों ने 15 जुलाई को गुमला जिले के नक्सल प्रभावित कुरुमगढ़ क्षेत्र के जंगल में भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर 15 लाख का इनामी बुद्धेश्वर को मुठभेड़ में मार गिराया. वहीं दूसरी तरफ 16 जुलाई की रात्रि खूंटी- चाईबासा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पीएलएफआई नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी शनिचर सुरीन मारा गया. इसी साल जेजेएमपी के एरिया कमांडर महेश भूईयां और एक अज्ञात नक्सली जिसकी पहचान नहीं हो पाई वह एनकाउंटर में मारा गया.



हथियार और गोला बारूद भी बरामद


साल 2021 में झारखंड पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार पुलिस से लूटे गए 24 हथियार, चार रेगुलर हथियार, 108 देसी हथियार, 5971 गोला बारूद, 230 आईईडी, डेटोनेटर- 4597 पीस के साथ-साथ 679.5 किलोग्राम विस्फोटक और जिलेटिन बरामद किया गया है.

Last Updated :Aug 26, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.