ईडी ने अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा पर दायर की चार्जशीट

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 9:54 PM IST

illegal mining case

शुक्रवार को ईडी ने अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में पंकज मिश्रा पर चार्जशीट दायर की है. बताया जा रहा है कि चार्चशीट पांच हजार पन्नों की है.

रांचीः अवैध खनन (Illegal Mining Case) और टेंडर मैनेज करने से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में पंकज मिश्रा के खिलाफ ईडी ने शुक्रवार को चार्जशीट दायर की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को ईडी ने रांची में पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में कानूनी प्रावधानों के तहत 60 दिनों के भीतर चार्जशीट नहीं होने पर पंकज मिश्रा को राहत मिल सकती थी. मिली जानकारी के अनुसार इडी ने पंकज मिश्रा के खिलाफ 5000 पन्नों से अधिक का साक्ष्य जुटाया है. चार्जशीट भी 5000 पन्नों से अधिक का है, जिसकी स्क्रूटनी कर कोर्ट में पेश किया गया है.


यह भी पढ़ेंः पेन किलर के सेवन से आया बिहेवियर चेंज, पंकज मिश्रा के रोजाना नई बीमारी बताने से डॉक्टर कंफ्यूज



अवैध खनन मामले में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, बाहुबली बच्चू यादव सहित कई अन्य आरोपियों के खिलाफ रांची स्थित ईडी की विशेष कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है. ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि साहिबगंज में करोड़ो की कमाई अवैध खनन के जरिए की गई है. बड़े पैमाने पर वन भूमि में भी खनन की जानकारी ईडी ने जुटायी थी. ईडी ने जानकारी दी थी कि राजनेताओं और बड़े ब्यूरोक्रेट्स के संरक्षण में साहिबगंज में अवैध खनन किया गया था. इस अवैध खनन का मास्टरमाइंड पंकज मिश्रा था.

ईडी ने अपने जांच में 100 करोड़ रुपये की काली कमायी अवैध खनन के जरिए पायी है. साहिबगंज, पाकुड़ समेत अन्य जिलों में अवैध खनन का मास्टरमाइंड भी एजेंसी ने पंकज मिश्रा को ही पाया है. ईडी ने अबतक की जांच में साहिबगंज के दर्जनों माइंस कारोबारियों से पूछताछ की है. ईडी ने पंकज मिश्रा के पार्टनर बच्चू यादव को भी इस मामले में जेल भेजा है. वहीं भगवान भगत, हीरा भगत समेत दर्जनों कारोबारियों से पूछताछ की गई है.

Last Updated :Sep 16, 2022, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.