पंकज मिश्रा के घर से मिला सीएम का पासबुक और चेक, भाजपा और झामुमो आमने-सामने, क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 2:20 PM IST

bjp jmm statement on ed action in ranchi

अवैध माइनिंग के जरिेए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी में मिले चेक बुक पर सीएम के हस्ताक्षर मिले हैं. जिसके बाद एकबार फिर राजनीति गर्मा गई है(politics on ed action in ranchi). आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.

रांचीः झारखंड में अवैध माइनिंग के जरिए हुई मनी लॉंड्रिंग मामले में ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने 16 सितंबर को पीएमएलए कोर्ट में दाखिल अभियोजन शिकायत (प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट) के जरिए कई चौंकाने वाले तथ्य पेश किए हैं(ed action in ranchi ). कई संदिग्ध और आरोपियों से पूछताछ, फोन रिकॉर्ड और जब्त दस्तावेज के आधार पर तैयार करीब 5 हजार पन्नों की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातों का जिक्र है. ईडी का दावा है कि 8 जुलाई को मनी लॉंड्रिंग के मुख्य अभियुक्त पंकज मिश्रा के घर छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पासबुक मिला है. चेक बुक भी मिला है जिनमें कुछ पर सीएम के हस्ताक्षर हैं और कुछ पर नहीं. उनका पासबुक साहिबगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया के गंगाप्रसाद ब्रांच का है.

8 जुलाई की छापेमारी के बाद 19 जुलाई से सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में हैं. फिलहाल तबीयत खराब होने की वजह से रिम्स में इलाजरत है. इसी मामले में 5 अगस्त से न्यायिक हिरासत में चल रहे प्रेम प्रकाश को लेकर ईडी ने अभियोजन शिकायत में कई बातों का जिक्र किया है. झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल के हवाले से बताया गया है कि उनकी मौजूदगी में सीएम ने पंकज मिश्रा को निर्देश दिया था कि संथाल में पत्थर और बालू के कारोबार से आने वाले फंड को सीधे पीपी यानी प्रेम प्रकाश को हैंड ओवर करना है. प्रेम प्रकाश को कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल तक पैसे पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसको पुख्ता करने के लिए ईडी ने कोर्ट में गवाहों की लिस्ट भी दी है.

ईडी के एक्शन के बाद गरमाई राजनीतिः ईडी की इस कार्रवाई के बाद झारखंड की राजनीति भी गरमा गई है. प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने डेढ़ साल पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सार्वजनिक रूप से पत्र लिखकर बताया था कि संथाल में किस तरह से खुलेआम अवैध माइनिंग हो रही है. नियम का उल्लंघन कर गरम घाट से जहाज के जरिए स्टोन चिप्स की ढुलाई हो रही है. ओवरलोडिंग के कारण हादसे की आशंका भी जतायी गई थी. बाद में ऐसा हुआ भी. जहाज पर लदे कई हाईवा गंगा में समा गये. पूरा काम सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की देखरेख में चल रहा था.

उन्होंने कहा कि ईडी ने तो सिर्फ साहिबगंज में 1000 करोड़ से ज्यादा के अवैध माइनिंग का अनुमान लगाया है. संथाल के अन्य जिलों की जांच करने पर हजारों करोड़ की अवैध माइनिंग का खुलासा होगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईडी को सीएम से भी पूछताछ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायक प्रतिनिधि पर इतने गंभीर आरोप लग चुके हैं. यह सब सीएम के संरक्षण के बगैर संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि वह जानते हैं सीएम इस्तीफा नहीं देंगे, इसलिए सरकार को ही बर्खास्त करना चाहिए.

इन आरोपों पर झामुमो नेता मनोज पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार में खनिज से राजस्व बढ़ा है. प्रेम प्रकाश को 2017-18 में ही बॉडीगार्ड मिला था. उनका पूर्व की सरकार में क्या रसूख था, यह सभी जानते हैं. जहां तक पासबुक और चेकबुक मिलने की बात है तो पंकज मिश्रा तो उनके विधायक प्रतिनिधि हैं. इसको लेकर भाजपा क्यों हायतौबा मचा रही है. अगर सीएम के बरहेट स्थित निजी घर का बिजली बिल भी जमा करना पड़ेगा तो उसे कौन जमा करेगा. मनोज पांडेय ने कहा कि बाबूलाल जी ने पिछली सरकार पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था. आज फिर उसी दल के दलदल में फंस गये हैं. बाबूलाल मरांडी अब जनाधार विहीन नेता है. जब वह पतना के गांव में पहुंचते हैं तो बमुश्किल 20-25 औरतें पहुंचती हैं. उन्हें परिचन देना पड़ा था. जहां तक रवि केजरीवाल की बात है तो उन्हें तो पार्टी पहले की निष्कासित कर चुकी है. वह खुद विश्वसीय नहीं रहे हैं. वह चंद पूंजीपतियों के इशारे पर बयान दे रहे हैं. उसका कोई औचित्य नहीं है. झामुमो को अदालत पर पूरा विश्वास है. आने वाले समय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

रवि पर है सरकार गिराने की साजिश का है आरोपः सबसे खास बात यह है कि 2019 के चुनाव के बाद सत्ता में आने पर रवि केजरीवाल को कोषाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था. बाद में पार्टी विरोधी गतिविधि के हवाले से अगस्त 2020 में छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसके ठीक कुछ माह बाद अक्टूबर 2021 में पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने रांची के धुर्वा थाने में यह कहते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि हेमंत सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है. उनका आरोप था कि रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनको फोन कर पार्टी छोड़ने का प्रलोभन दे रहे हैं. रामदास सोरेन ने आरोप लगाया था कि रवि केजरीवाल के मुताबिक झामुमो के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. आप अगर पार्टी छोड़ते हैं तो नई सरकार में मंत्री बनेंगे. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

कब और कैसे खुला मामलाः 21 सितंबर को प्रेस रिलीज जारी कर ईडी ने कई बातों को सार्वजनिक किया था. ईडी ने अबतक हुई जांच के आधार पर दावा किया है कि एक हजार करोड़ से ज्यादा की अवैध माइनिंग हुई है. इस मामले में अब तक 47 जगहों पर छापेमारी हुई है. इस दौरान 5.34 करोड़ रू. नगद बरामद हुए हैं. जबकि बैंकों में जमा 13.32 करोड़ रू. फ्रीज किए गये हैं. इस मामले में प्रेम प्रकाश के अलावा पंकज मिश्रा और उनके करीबी बच्चू यादव न्यायिक हिरासत में हैं.

आपको बता दें कि शंभु नंदन प्रसाद ने साहिबगंज के बड़हरवा थाना में यह कहते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें बड़हरवा टोल से जुड़े टेंडर में भाग लेने नहीं दिया गया था. इस प्राथमिकी पर ECIR दर्ज कर ईडी ने जांच शुरू की थी, जो अब भी जारी है.

राजभवन पर टिकी हैं नजरेंः एक तरफ मनी लांड्रिंग की जांच चल रही है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम रांची के अनगड़ा में पत्थर खदान आवंटन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में 25 अगस्त को चुनाव आयोग का मंतव्य राजभवन पहुंचने के बाद से झारखंड की सत्ता में खलबली मची हुई है. सीएम पर अयोग्यता यानी डिस्क्वॉलिफिकेशन की तलवार लटक रही है. लेकिन पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल रमेश बैस ने लिफाफा इतना चिपका है कि खुल नहीं रहा है कहकर सस्पेंस और बढ़ा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.