RU में चांसलर पोर्टल से नामांकन का विरोध, ABVP ने कुलपति से की मुलाकात

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:27 PM IST

Opposition to admission from Chancellor Portal

चांसलर पोर्टल के जरिए शत प्रतिशत रांची विश्वविद्यालय के नामांकन लेने के फैसले का एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है. गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात कर इस मामले में विरोध प्रकट किया है.

रांची: रांची विश्वविद्यालय ने इस वर्ष भी चांसलर पोर्टल के जरिए ही नामांकन लेने को लेकर निर्णय लिया है. गौरतलब है कि इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने शत प्रतिशत नामांकन चांसलर पोर्टल के जरिए ही लेने का मन बनाया है. वहीं दूसरी तरफ इसका विरोध भी शुरू हो गया है. एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन लेने का विरोध किया है.

देखें पूरी खबर

एबीवीपी का कहना है कि पिछले साल भी चांसलर पोर्टल के जरिए ही विद्यालय के तमाम कॉलेजों में नामांकन लिया गया था. इस वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थी नामांकन से वंचित हो गये थे. दोबारा ऐसी गलती विश्वविद्यालय ना करें जिससे कि विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़े.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने कबाड़ी वालों की जिंदगी को भी बना दिया 'कबाड़', जिला प्रशासन से लगा रहे गुहार

चांसलर पोर्टल से नामांकन लेने के अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था यानी ऑफलाइन तरीके से भी नामांकन लेने की जरूरत है, नहीं तो बड़ी परेशानी हो जाएगी. इस और विश्वविद्यालय प्रशासन को सोचने की जरूरत है.

इसी के तहत एबीवीपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे और प्रति कुलपति कामिनी कुमार से मुलाकात कर चांसलर पोर्टल से नामांकन लेने का विरोध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.