अमन श्रीवास्तव गिरोह के 11 शातिर गिरफ्तार, चंदवा-बालूमाथ से गैंग को दबोचा गया

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 8:26 PM IST

Crime in Ranchi, Jharkhand Police, DIG Amol V Homkar, Gangster Aman Srivastava, Aman Srivaswat gang, झारखंड पुलिस, रांची में अपराध, डीआईजी अमोल वी होमकर, गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव

झारखंड पुलिस के ऑपरेशन अमन में पुलिस को सफलता मिली है. गैंगस्टर अमन श्रीवास्वत गिरोह के 11 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस की दो-तीन टुकड़ियां बनाकर छापेमारी में यह सफलता मिली है.

रांची: झारखंड पुलिस के ऑपरेशन अमन में पुलिस को सफलता मिली है. रांची, लातेहार, हजारीबाग और चतरा पुलिस के संयुक्त अभियान में गैंगस्टर अमन श्रीवास्वत गिरोह के 11 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

दो-तीन टुकड़ियां बनाकर छापेमारी
रांची-पलामू जोन के डीआईजी अमोल वी होमकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने छापेमारी कर मुकेश साव को बालूमाथ के जार्री मोड़ से गिरफ्तार किया. मुकेश ने गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की दो-तीन टुकड़ियां बनाकर छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें- गला दबाकर सहिया की हत्या, 6 दिन बाद घर से ही निकली लाश

हथियार और गोली के साथ दबोचा गया
इसके बाद बिराटोली कोल साइडिंग के पास से राजेश मिश्र, संजय गंझू, अंकित किशोरनाथ शाही को हथियार और गोली के साथ दबोचा गया. वहीं काली मैदान के पास से महमूद मियां, महमूद आलम उर्फ नेपाली, रजाक अंसारी, सौरभ सिन्हा उर्फ विक्की वर्मा, अमरजीत पासवान, कुर्बान अंसारी और सुदर्शन नायक को दबोच लिया गया.

नौकरी पर अपराधियों को रखता था अमन
रांची डीआईजी ने बताया कि अमन श्रीवास्तव रांची, लातेहार, चतरा और हजारीबाग के कोलियरी क्षेत्रों में रंगदारी के लिए व्यवसायियों को धमकाता था. अमन श्रीवास्तव ने मासिक वेतन पर गिरोह में लड़कों को बहाल किया था. ये लड़के रंगदारी के लिए ट्रांसपोर्टर- व्यवसायियों को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर धमकाते थे. कोलियरी इलाकों में कई लोगों से रंगदारी भी वसूली गई है.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के कारण पारा शिक्षक ने की आत्महत्या, 3-4 महीने से नहीं मिला था वेतन

युवकों का आपस में कोई संबंध नहीं
डीआईजी होमकर ने बताया कि बड़कागांव, उरीमारी, टंडवा, बालूमाथ, चंदवा में जिन युवाओं को रखा गया था, उनका आपस में कोई संबंध नहीं था. सभी को अमन श्रीवास्तव के गैंग के राकेश मिश्र, महमूद समेत अन्य लोग अपने संपर्क में रखते थे, अमन से युवकों की सीधी बातचीत नहीं होती थी.

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर अमन की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा 'ऑपरेशन अमन', ईटीवी भारत से DIG की खास बातचीत

क्या-क्या हुए बरामद
अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 एमएम की तीन पिस्टल, 7.62 एमएम का एक पिस्टल, 3 देसी कट्टा, प्वाइंट 315 बोर की 23 राउंड गोली, 9 एमएम की 27 राउंड , 7.62 एमएम की 20 राउंड गोली, 12 मोबाइल फोन, 6 मैगजीन और 5 बाइक बरामद की गई है.

Intro:Feed by live view..

अमन श्रीवास्तव गिरोह के 11 शातिर गिरफ्तार ,चंदवा, बालूमाथ से हुई गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी

रांची।
झारखंड पुलिस के ऑपरेशन अमन में पुलिस को सफलता मिली है। रांची, लातेहार, हजारीबाग और चतरा पुलिस के संयुक्त अभियान में गैंगस्टर अमन श्रीवास्वत गिरोह के 11 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रांची - पलामू जोन के डीआईजी अमोल वी होमकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह लातेहार एसपी प्रशांत आनंद के द्वारा छापेमारी कर मुकेश साव को बालूमाथ के जार्री मोड़ से गिरफ्तार किया गया। मुकेश ने गिरोह के बाकि सदस्यों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की दो तीन टुकड़ियां बनाकर छापेमारी की गई। इसके बार बिराटोली कोल साइडिंग के पास से राजेश मिश्रा, संजय गंझू, अंकित किशोरनाथ शाही को हथियार और गोली के साथ दबोचा गया। वहीं काली मैदान के पास से महमूद मियां, महमूद आलम उर्फ नेपाली, रजाक अंसारी, सौरभ सिन्हा उर्फ विक्की वर्मा, अमरजीत पासवान, कुर्बान अंसारी और सुदर्शन नायक को गिरफ्तार किया गया।

नौकरी पर अपराधियों को रखता था अमन

रांची डीआईजी ने बताया कि अमन श्रीवास्तव के द्वारा रांची, लातेहार, चतरा और हजारीबाग के कोलियरी क्षेत्रों में रंगदारी के लिए व्यवसायियों को धमकाया जाता था। अमन श्रीवास्तव ने मासिक वेतन पर गिरोह में लड़कों को बहाल किया था। ये लड़के रंगदारी के लिए ट्रांसपोर्टर- व्यवसायियों को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर धमकाते थे। कोलियरी इलाकों में कई लोगों से रंगदारी भी वसूली गई है। डीआईजी होमकर ने बताया कि बड़कागांव, उरिमारी, टंडवा, बालूमाथ, चंदवा में जिन युवाओं को रखा गया था, उनका आपस में कोई संबंध नहीं था। सभी को अमन श्रीवास्तव के गैंग के राकेश मिश्रा, महमूद समेत अन्य लोग अपने संपर्क में रखते थे, अमन से युवकों की सीधी बातचीत नहीं होती थी।

क्या क्या हुआ बरामद
अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 एमएम की तीन पिस्टल, 7.62 एमएम का एक पिस्टल, 3 देशी कट्टा, प्वाइंट 315 बोर की 23 राउंड गोली, 9 एमएम की 27 राउंड , 7.62 एमएम की 20 राउंड गोली, 12 मोबाइल फोन, 6 मैगजीन व 5 मोटरसाइकिल बरामद की है। Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.