जिम में वर्कआउट के दौरान युवक की मौत, जानिए क्या है वजह

जिम में वर्कआउट के दौरान युवक की मौत, जानिए क्या है वजह
पलामू में एक जिम में युवक की वर्कआउट करने के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद जिम को बंद कर दिया गया है.
पलामू: मेदिनीनगर में जिम में वर्कआउट के दौरान एक 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. युवक पिछले तीन महीने से जिम में वर्कआउट कर रहा था. गुरुवार को जिम में वर्कआउट करने के बाद युवक ने वजन उठाना चाहा. लेकिन वजन उठाते के साथ ही वह बेहोश होकर गिर गया. मौके पर मौजूद साथियों ने पानी डालकर उसे होश में लाने का प्रयास किया. होश में नहीं आने पर युवक को एमएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Palamu Suicide Case: परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, कहा- ताना देकर करते थे परेशान
मृतक युवक पपलू दीक्षित पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था और पलामू सेंट्रल जेल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था. जानकारी के अनुसार युवक पिछले 3 महीने से नियमित रूप से जिम में वर्कआउट कर रहा था. यह घटना मेदिनीनगर के बस स्टैंड स्टेट फिटनेस क्लब जिम की है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई है. घटना के बाद जिम को बंद कर दिया गया है.
