पर्यटकों को लुभा रहा बेतला नेशनल पार्क, पहले से बेहतर व्यवस्था दे रहा पार्क प्रशासन
Updated on: Dec 30, 2019, 7:56 AM IST

पर्यटकों को लुभा रहा बेतला नेशनल पार्क, पहले से बेहतर व्यवस्था दे रहा पार्क प्रशासन
Updated on: Dec 30, 2019, 7:56 AM IST
पलामू प्रमंडल और लातेहार जिले में स्थित है झारखंड का एकमात्र राष्ट्रीय पार्ट. जो बेतला नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है. बेतला नेशनल पार्क में इन दिनों सैलानियों का आगमन पिछले कुछ सालों की तुलना में बढ़ा है. वहीं पार्क पशासन की ओर से भी बेहतर व्यवस्था दिया जा रहा है.
लातेहार: नववर्ष आने में महज कुछ घंटे ही शेष हैं. जहां नव वर्ष के स्वागत को लेकर सभी का उत्साह देखने लायक है और लोग इसे यादगार बनाने के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलों में जाकर पिकनिक मना रहे हैं. वहीं जिले के बरवाडीह प्रखंड में आने वाले पर्यटन स्थलों में से एक बेतला नेशनल पार्क पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहा है.
जहां स्थानीय पर्यटकों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात समेत दूसरे राज्य और विदेशों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटक बेतला नेशनल पार्क की खूबसूरत वादियों के बीच जानवरों को देख रहे हैं. साथ ही पलामू किला, बरवाडीह पहाड़ी मंदिर, गर्म कुंड और विशेष तौर पर अपने पूरे परिवार के साथ केचकी संगम तट पर पिकनिक मना रहे हैं.
ये पढ़ें - हेमंत सोरेन के पैतृक गांव में मनी दीवाली, जमकर थिरके कार्यकर्ता और गांव के लोग
पर्यटकों की माने तो बेतला में घूमने लायक बहुत से स्थल है जिनमें थोड़ी और विकास की जरूरत है, वहीं पर्यटकों कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय वन विभाग के अधिकारी भी पूरे तरीके से सतर्क हैं.
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
वन विभाग के रेंजर प्रेम प्रसाद की माने बेतला नेशनल पार्क में इस बार प्रत्येक वर्ष से अधिक पर्यटक आ रहे हैं और खुश भी हैं, क्योंकि वन क्षेत्र में पहले से बेहतर व्यवस्था दी जा रही है. जानवरों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है, वहीं पर्यटक बेतला नेशनल पार्क के साथ-साथ केचकी संगम पलामू किला समेत अन्य स्थलों पर पिकनिक मना रहे हैं. जहां उनकी सुरक्षा को लेकर वन विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह मौजूद है.
