पलामू में ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी हुई फरार, कार्रवाई की तैयारी में विभाग

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 6:07 PM IST

oxygen plant in Palamu

पलामू में ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी फरार हो गई है. इसकी सूचना मिलते ही उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त के निर्देश पर कंपनी पर कार्रवाई की जा रही है.

पलामूः कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच पलामू से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पलामू के पांकी और लेस्लीगंज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी फरार हो गई है. हालांकि, दोनों जगहों में कंपनी ने ऑक्सीजन प्लांट को लेकर उपकरण और अन्य सामग्री रखा है. लेकिन अब तक इंस्टॉल नहीं किया है. स्थिति यह है कि ऑक्सीजन प्लांट को इंस्टॉल करने से पहले ही कंपनी फरार हो गई है. इतना ही नहीं, पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन संपर्क भी नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ेंःMMCH में ऑक्सीजन कमी मामले में 3 कर्मियों को शो-कॉज, देर रात पहुंची ऑक्सीजन की खेप


पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी फरार हो गई है. इस मामले में डीसी ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि लेस्लीगंज और पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50-50 बेड के क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना था, जिसे मार्च 2022 तक प्लांट तैयार करना था. लेकिन निर्धारित समय से प्लांट नहीं लग सका है. उन्होंने कहा कि एमएमसीएच और हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट संचालित है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में 111 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 30 से अधिक लोगों की मौत पांकी और लेस्लीगंज के इलाके में हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.