स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खोला जुबली पार्क का गेट, कोरोना काल से था बंद

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 9:06 PM IST

ETV Bharat

कोरोना काल से ही जुबली पार्क (Jubilee Park) बंद था. रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने खुद पार्क का गेट खोल दिया और पार्क का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टाटा के कुछ अधिकारियों ने मनमानी करते हुए पार्क को बंद रखा था. लेकिन अब यह पार्क जनता के लिए खुला रहेगा.

जमशेदपुर: कोरोना काल से बंद जुबली पार्क (Jubilee Park) अब खुल गया है. पार्क के मेन गेट को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने अपने हाथों से खोला. स्थानीय लोग लगातार पार्क को खोलने की मांग कर रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेद जी के सपनों का यह शहर है, जिन्होंने जनसुविधाओं को प्राथमिकता दी है. टाटा के कुछ अधिकारियों ने मनमानी करते हुए पार्क को बंद रखा था. जिससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा था. लेकिन अब यह पार्क जनता के लिए खुला रहेगा.

इसे भी पढे़ं: फिर से लोग उठाएंगे जुबली पार्क का आनंद, कोरोना की वजह से था बंद



जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना काल से बंद अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित जुबली पार्क के गेट को अपने हाथों से खोलकर जनता की मांग को पूरा किया है. पार्क के गेट खोलने के दौरान एसडीओ संदीप मीणा, जमशेदपुर नगर निकाय के पदाधिकारी कृष्ण कुमार के कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे. जुबली पार्क को खोलने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दल मांग कर रहे थे.

देखें वीडियो

बन्ना गुप्ता ने कंपनी के अधिकारियों पर लगाया मनमानी करने का आरोप


पार्क का गेट खोलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने समर्थकों के साथ पूरे पार्क का मुआयना किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पार्क खुलवाने के लिए जिला प्रशासन ने कंपनी के अधिकारियों को लगातार पत्राचार किया था. यदि कंपनी नहीं मानती तो सरकार कंपनी पर कार्रवाई कर सकती थी. लेकिन कई परिवारों की जीविका कंपनी के साथ जुड़ा है, इसलिए सरकार ने कड़े फैसले नहीं लिए. कंपनी की मनमानी न चले इसलिए खुद आम जनता के साथ आकर पार्क का गेट खोला. उन्होंने बताया कि अब पार्क जनता के लिए खुला रहेगा और पूर्व की तरह सभी प्रकार की गाड़ियों का आवागमन होगा.

Last Updated :Sep 26, 2021, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.