करमा पूजा की धूमः अखड़ा में मांदर की थाप पर थिरकीं महिलाएं और बेटियां

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 4:15 PM IST

karma-puja-celebrated-in-hazaribag

झारखंड में करमा पूजा की धूम चौतरफा दिखाई दे रही है. करम परब का ग्रामीण इलाकों में खासा असर दिखाई दे रहा है. अखड़ा में मांदर की थाप पर बेटियां जमकर थिरकीं.

हजारीबागः करमा परब की धूम पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा है. पूजा के दूसरे दिन भी गांव घर की बेटियां और महिलाएं अखड़ा में पारंपरिक नृत्य करतीं नजर आ रही हैं. हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में करमा का उत्साह देखते ही बन रहा है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में करमा महोत्सव की धूम, करम डाल की पूजा कर महिलाओं ने की भाई की लंबी उम्र की कामना

करमा पूजा की धूम अगर देखना हो तो ग्रामीण क्षेत्र की ओर रुख करना होगा. जहां ग्रामीण करमा पूजा के उल्लास में दूसरे दिन भी डूबे हुए हैं. जहां पहले मांदर, नगाड़ा, ढोल, ताशा दिखाई देता था, आज उसकी जगह डीजे ने जरूर बना लिया है. लेकिन आदि परंपरा की झलक अभी-भी दिखाई देती है.

देखें वीडियो
karma puja celebrated in Hazaribag
करम पेड़ के अखड़ा में पारंपरिक नृत्य करती युवतियां

जिला में गांव की बेटियां अखड़ा में करमा के मौके पर खूब मस्ती करमा के दौरान करती दिख रही हैं. आदिवासी पारंपरिक नृत्य डमकच, झूमर के साथ-साथ फिल्मी गानों पर भी गांव के लोग खूब थिरक रहे हैं. जहां गांव का हर एक परिवार का सदस्य आपको अखड़ा में दिख जाएगा और वह भी नाचते-गाते और झूमते हुए. सबसे खास बात है कि इस अखड़ा में करमा के दूसरे दिन कोई भी पुरुष सदस्य नहीं दिखेगा. गांव में यह परंपरा रही है कि गांव की बिटिया के साथ दूसरे परिवार के पुरुष नृत्य नहीं कर सकते हैं. इस कारण दूसरे दिन अखड़ा में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं दिखाई देते हैं.

karma puja celebrated in Hazaribag
करमा पूजा में अखड़ा में महिलाएं

आज करमा का दूसरा दिन है, इस दिन जहां करमा का डाल नदी या तालाब में प्रवाहित यानी विसर्जित किया जाता है. इस दौरान बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं और यही कहती हैं कि करमा अगले साल फिर आना, खुशियां लेकर आना और हमारे भाइयों को लंबी उम्र देना.

karma puja celebrated in Hazaribag
नागपुरी गानों पर थिरकतीं लड़कियां
Last Updated :Sep 18, 2021, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.