एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस में हादसा, त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के सेफ्टी सुपरवाइजर की मौत

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 10:30 PM IST

accident-at-ntpc-pakri-barwadih-coal-mines-in-hazaribag

हजारीबाग के बड़कागांव में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस में हादसा हुआ. जिसमें त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के सेफ्टी सुपरवाइजर की मौत हो गई.

हजारीबागः जिला में बड़कागांव थाना क्षेत्र के एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस में हादसा हुआ. त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के कर्मी सेफ्टी सुपरवाइजर नौशाद आलम (35 वर्ष) की मौत सौ टन हॉल पैक की चपेट में आने से हो गई.

इसे भी पढ़ें- गार्डर अनलोड करने के दौरान हादसा, एक की मौत, कई मजदूर घायल

जरबा चरही का रहने वाला नौशाद आलम सेफ्टी सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था. सौ टन होल पैक माइंस से ओबी लेकर ओबी डंप देवरिया जा रहा था. नौशाद आलम रेग्युलर रूटीन के अनुसार फायर बिग्रेड वाहन चेक कर नीचे उतर रहा था. इसी दौरान अचानक सौ टन होल पैक ने नौशाद आलम को अपनी चपेट में ले लिया. घटना होने के बाद तुरंत एंबुलेंस से इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की जानकारी पाकर त्रिवेणी सैनिक के अधिकारी अरविंद देव घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. बताया जाता है कि त्रिवेणी सैनिक का पार्टनर सैनिक द्वारा डेढ़ वर्षों से उत्खनन कार्य संचालित हो रहा है. वर्कर्स ने बताया कि कंपनी में सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जाता है. इस संबंध में डाड़ी ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

कंपनी के प्रबंधक अरविंद देव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद कंपनी एवं मृतक के परिजनों के वार्ता हुई, जिसमें तत्काल क्रिया कर्म के लिए 50,000 नकद, 20 लाख मुआवजा, पत्नी को कंपनी में नौकरी एवं प्रावधान के तहत बीमा से मिलने वाली राशि का भी भुगतान का आश्वासन दिया. इसके बाद शव परिजन अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए. अरविंद देव ने बताया कि 3 महीने तक पत्नी की स्थिति सामान्य जब तक नहीं हो जाती है तब तक वेतन का भुगतान किया जाएगा. नौशाद अपने पीछे पत्नी सहित माता-पिता एवं दो बच्चे छोड़ गया है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.