गिरिडीह में फांसी लगाकर दो युवकों ने की आत्महत्या, जानिए वजह
Updated on: Sep 14, 2021, 7:27 AM IST

गिरिडीह में फांसी लगाकर दो युवकों ने की आत्महत्या, जानिए वजह
Updated on: Sep 14, 2021, 7:27 AM IST
पत्नी से विवाद से आहत दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों घटना गिरिडीह के अलग-अलग स्थानों में घटी है. एक युवक बिहार का रहने वाला था. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाके में सोमवार को दो लोगों ने पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. एक घटना सिहोडीह की है जबकि दूसरी घटना हरसिंगरायडीह की है. सिहोडीह में किराये के मकान में रहने वाले 32 वर्षीय यीशु कुमार नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
ये भी पढ़ेंः Video: तेज रफ्तार बाइक ने मारी कार को टक्कर, और फिर...
यीशु बिहार के मुजफ्फरपुर के शास्त्रीनगर का रहने वाला था. यीशु के पिता का नाम भिखारी लाल साहू है. यीशु अपनी पत्नी के साथ गिरिडीह में नया पुल के आगे रहता था. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व ही दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी और उसके बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. बताया जाता है कि सोमवार को यीशु अपनी पत्नी के पास गया और व्यवसाय करने के लिए कुछ पैसा मांगने लगा. इसी बात को लेकर पत्नी से उसका कहासुनी हो गई. इसके बाद वह वापस अपने घर गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर यीशु को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और सदर अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. यीशु की पत्नी का नाम पूजा है.
