12 वैन के साथ 104 मवेशी जब्त, 18 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 3:12 PM IST

18-smugglers-arrested-with-104-cattles-in-giridih

गिरिडीह में मवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बगोदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 104 मवेशियों के साथ 18 तस्कर को गिरफ्तार किया है.

गिरिडीह,बगोदरः मवेशियों की तस्करी मामले में बगोदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 12 पिकअप वैन के साथ 104 मवेशियों को जब्त किया है, मामले में 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस कार्रवाई से मवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: मवेशी लदे ऑटो को जलाने का प्रयास, दो युवकों की जमकर धुनाई

गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम गठित कर बगोदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर की है. पिकअप वैन में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर बिहार से जीटी रोड होते हुए बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. मंगलवार को बगोदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ नौशाद आलम ने इसकी जानकारी दी. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर

एसडीपीओ ने बताया कि जीटी रोड अटका से तीन और जीटी रोड घंघरी टोल प्लाजा के पास 9, कुल 12 पिकअप वैन को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ियों में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर लादकर ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में कुल 104 मवेशियों को बरामद किया गया है. इसमें 65 बड़े एवं 39 छोटे मवेशी शामिल हैं. इस मवेशियों को मधुबन स्थित गौशाला भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है.

18 smugglers arrested with 104 cattles in Giridih
तस्करों से जब्त वाहन

कार्रवाई को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है. बताया कि वाहनों को जब्त करने के बाद गिरफ्तार लोगों से कागजातों की मांग करने पर लोगों ने असमर्थता जतायी. गिरफ्तार लोगों में गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी मुख्य रूप से शामिल हैं

Last Updated :Sep 21, 2021, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.