ETV Bharat / city

दुमका में पेड़ से लटकता अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 6:02 PM IST

मसलिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर डुमकी के पास एक युवक ने पेड़ से लटककर जान दे दी. रविवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम कराया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Dead body of unknown person found hanging on tree in Dumka
दुमका में पेड़ से लटकता अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

दुमका: जिले के मसलिया थाना के शिकारपुर गांव के नजदीक जंगल से पुलिस ने पेड़ से लटकता एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को थाने लाया गया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके पहले थाना में अगल बगल के ग्रामीणों को शव की पहचान के लिए बुलाया गया, लेकिन सभी ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया. पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: CM हेमंत ने केंद्रीय कोयला मंत्री को लिखा पत्र, 6 से 9 महीने तक खनिजों की नीलामी पर रोक की मांग

सुबह गांव के लोगों ने पेड़ से लटकती लाश देखकर पुलिस को सूचित किया. शव मिलने की सूचना के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने स्वयं जान दी है. मरने वाले की उम्र 35 साल के आसपास है. पहचान नहीं होने के कारण लगता है कि युवक किसी दूसरी जगह का रहने वाला है.

दुमका: जिले के मसलिया थाना के शिकारपुर गांव के नजदीक जंगल से पुलिस ने पेड़ से लटकता एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को थाने लाया गया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके पहले थाना में अगल बगल के ग्रामीणों को शव की पहचान के लिए बुलाया गया, लेकिन सभी ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया. पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: CM हेमंत ने केंद्रीय कोयला मंत्री को लिखा पत्र, 6 से 9 महीने तक खनिजों की नीलामी पर रोक की मांग

सुबह गांव के लोगों ने पेड़ से लटकती लाश देखकर पुलिस को सूचित किया. शव मिलने की सूचना के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने स्वयं जान दी है. मरने वाले की उम्र 35 साल के आसपास है. पहचान नहीं होने के कारण लगता है कि युवक किसी दूसरी जगह का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.