टोल प्लाजा में हंगामाः कार मालिक ने फाइन को लेकर ज्यादा पैसे लेने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 9:53 PM IST

uproar-in-toll-plaza-regarding-fine-in-dhanbad

धनबाद में फाइन को लेकर मैथन स्थित टोल प्लाजा में जमकर हंगामा हुआ. कार मालिक ने नियम के विरूद्ध टोल वसूलने का आरोप लगाया. इस हंगामे की वजह से टोल में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

धनबादः जिला में मैथन टोल प्लाजा में एक कार मालिक अपने कार को घंटों गेट नंबर 3 में खड़ा कर दिया. फाइन में ज्यादा पैसा वसूलने को लेकर कार मालिक ने जमकर हंगामा किया. इस विवाद की जानकारी पाकर मैथन ओपी पुलिस को मौके पर पहुंची. कार मालिक टोल प्रबंधक पर बेवजह पैसा वसूलने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें- बिना टैक्स दिए ही केंद्रीय मंत्री के सैकड़ों समर्थकों ने टोल प्लाजा किया पार, देखते रह गए कर्मचारी

मैथन स्थित टोल प्लाजा में एक कार घंटों टोल काउंटर नंबर 3 पर खड़ी रही. जिसके बाद प्रबंधक को काउंटर नंबर 3 को बंद करना पड़ा. जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या JH01 AA 4605 रांची से पश्चिम बंगाल के रानीगंज जा रही थी. कार जब मैथन टोल पर पहुंची तो कार में फास्टैग (FasTag) नहीं होने के कारण टोल कर्मी ने 80 रुपया टोल टैक्स और 80 रुपये का पेनल्टी लगाया. ये फाइन बिना फास्टैग का लगाया जा रहा था.

देखें पूरी खबर

जिसके बाद कार चालक भड़क उठा और टोल कर्मी के ऊपर नियम के खिलाफ गैर-कानूनी कार्य करने का आरोप लगाने लगा. टोल प्रबंधक से सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन और टोल पर पेनाल्टी का डिस्प्ले बोर्ड दिखाने का मांग करने लगा. टोल कर्मी के द्वारा नोटिफिकेशन लाने में घंटे भर का समय लग गया. इसके बाद कार चालक अपने कार को काउंटर नंबर 3 पर ही घंटे भर के लिए छोड़ दिया.

जिससे काउंटर 3 से गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. इस वजह से टोल 3 नंबर के काउंटर को बंद करना पड़ा. मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद टोल प्रबंधक को कागजात दिखाना पड़ा. जिसके बाद कार चालक को 80 रुपया का टोल और 80 रुपये का पेनाल्टी देकर जाना पड़ा. इधर टोल प्रबंधक का कहना है कि सरकार के आदेश का पालन करते हुए टोल प्लाजा पर गाड़ियों से टोल टैक्स लिया जाता है कार चालक द्वारा लगाया गया आरोप गलत है.

Last Updated :Sep 27, 2021, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.