रेलवे स्टेशनों पर फंसे यात्रियों की मदद को लेकर पूर्व मध्य रेल ने उठाये कई कदम, चलाई जाएंगी 8 स्पेशल ट्रेनें

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 11:01 PM IST

East Central Railway

पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों पर उग्र प्रदर्शन किया गया. इससे सैकड़ों की संख्या में यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हैं. इस यात्रियों के लिये रेलवे ने कई कदम उठाये हैं.

धनबादः पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों और रेलखंडों पर धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्र खुलने और पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन शनिवार को बाधित रहा. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. धरना-प्रदर्शन के दौरान 60 से अधिक कोच तथा 10 से अधिक इंजन को आग के हवाले कर दिया गया. इसके साथ ही कई स्टेशनों पर रेल संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. इसके बावजूद रेलवे स्टेशनों पर फंसे यात्री की मदद को लेकर पूर्व मध्य रेल की ओर से कई कदम उठाये गये हैं.

रेलवे ने उठाये ये कदम

  • सभी प्रमुख स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर की स्थापना की गयी है
  • स्टेशनों पर फंसे यात्रियों को निकालने के लिये वाणिज्य विभाग और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है
  • इच्छुक यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर टिकट की वापसी सुनिश्चित की जा रही है
  • आवश्यकतानुसार खोले गये अतिरिक्त टिकट काउंटर
  • टिकट वापसी को लेकर काउंटर को अधिक समय तक खोल गया
  • धनवापसी पर कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जा रहा है
  • अत्याधिक टिकट कैंसिलेशन को देखते हुये स्टेशनों पर नकदी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी
  • फंसे हुए यात्रियों को पानी, चाय और खाने की व्यवस्था की जा रही है
  • ट्रेन के रद्द होने, शॉर्ट टर्मिनेशन आदि से संबंधित अपडेट जानकारी ट्विटर, फेसबुक और कू जैसे सोशल मीडिया
  • प्लेटफॉर्म से उपलब्ध कराई जा रही है
  • स्टेशन पर पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी


पूर्व मध्य रेल अधिकारी ने बताया कि दानापुर रेलमंडल के जमानिया स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13258 के यात्री की मांग पर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. इस ट्रेन में एक महिला यात्री ने एक बच्चे को जन्म दिया. इस महिला यात्री को गर्म पानी, दूध और अन्य मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने कहा कि 17 जून को उपद्रवियों ने मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15652 लोहित एक्सप्रेस को रोक कर आग लगा दी थी. रेल प्रशासन ने 15652 के यात्रियों की मदद के लिये यात्रियों से मोबाइल पर संपर्क किया और उन्हें बेगूसराय और बरौनी स्टेशनों पर प्रतीक्षा करने की सलाह दी. ट्रेन संख्या 15652 रैंक तैयार कर मोहिउद्दीन नगर से रवाना कर करीब 350 यात्रियों को बरौनी, बेगूसराय और कटिहार पहुंचाया गया.

पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने विभिन्न स्टेशनों पर फंसे यात्रियों की सुविधा को लेकर 19 जून को झाझा, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और धनबाद स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया है, ताकि रेल यात्री सही सलामत अपने गंतव्य तक पहुंच जाये.

चलाई जायेगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 02214 झाझा-शालीमार स्पेशल ट्रेन 19 जून को रात्रि 11ः40 बजे झाझा से रवाना होगी और 20 जून को शालीमार पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 07609 डीडीयू-पूर्णा स्पेशल ट्रेन 19 जून को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से रात्रि 9ः00 बजे खुलेगी और 21 जून को 3.30 बजे पूर्णा पहुंचेगी
  • ट्रने संख्या 02296 डीडीयू-बेंगलूरू स्पेशल ट्रेन 19 जून को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से रात्रि 11ः25 बजे खुलेगी और 21 जून को शाम 4ः25 बजे बेंगलूरू पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 02742 डीडीयू-वास्को डी गामा स्पेशल ट्रेन 19 जून को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से रात्रि 9ः50 बजे खुलेगी और 21 जून को सुबह 10ः30 बजे वास्को डी गामा पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 01034 डीडीयू-पुणे स्पेशल ट्रेन 19 जून को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से रात्रि 11ः40 बजे खुलेगी और 21 जून को 2.15 बजे पुणे पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 02792 डीडीयू-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 20 जून को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से सुबह 6ः00 बजे खुलेगी और 21 जून को 11ः30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 08623 धनबाद-हटिया स्पेशल ट्रेन 19 जून को धनबाद से रात्रि 11ः00 बजे खुलेगी और 20 जून को 4ः30 बजे हटिया पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 08420 धनबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन 19 जून को धनबाद से रात्रि 11ः30 बजे खुलेगी और 20 जून को दिन के 2ः15 बजे पुरी पहुंचेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.