देवघर एम्स में 24 अगस्त से ओपीडी की शुरुआत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 7:02 AM IST

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/23-August-2021/jh-deo-02-aiims-opd-vis-byte-jh10025_23082021203246_2308f_1629730966_650.mp4

देवघर एम्स (Deoghar AIIMS) ओपीडी का 24 अगस्त को उद्घाटन होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया वर्चुअल तरीके से एम्स के ओपीडी का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई नेता और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. वहीं स्थानीय विधायक नारायण दास को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है. इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है.

देवघर: जिले के देवीपुर स्थित एम्स भवन में ओपीडी सेवा मंगलवार (24 अगस्त) से शुरू हो जाएगी. इसे लेकर एम्स प्रबंधन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. जानकारी के अनुसार देवघर एम्स (Deoghar AIIMS) ओपीडी में 40 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसमें सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर भी शामिल हैं. वहीं ओपीडी विभाग में सभी पैथोलॉजी के मशीनों का इंस्टॉल कर ट्रायल फाइनल किया जा चुका है और रजिस्ट्रेशन काउंटर भी तैयार हो गया है.

इसे भी पढे़ं: जानिए किस मामले में सुनवाई करते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा है जवाब

एम्स के ओपीडी में मरीजों के साथ-साथ परिजनों को भी स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. कोरोना को देखते हुए एहतियात के तौर पर बिना मास्क लगाए किसी को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. वहीं ओपीडी में बैंकिंग सुविधा भी दी गई है. 24 अगस्त की सुबह 9:30 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया वर्चुअल तरीके से एम्स के ओपीडी का उद्घाटन करेंगे.

देवघर एम्स में ओपीडी की शुरुआत

स्थानीय विधायक ने जताई नाराजगी

वर्चुअल उद्घाटन समारोह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित एम्स प्रबंधन के सभी पदाधिकारी, जिला प्रशासन सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. वहीं एम्स में ओपीडी उद्घाटन के मौके पर बीजेपी के स्थानीय विधायक नारायण दास को आमंत्रित नहीं किया गया है. इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है और उन्हें आमंत्रित नहीं किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

इसे भी पढे़ं: देवघर एम्स और एयरपोर्ट निर्माण में देरी पर क्या बोले पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, जानिए पूरी खबर

देवघर एम्स को ऐसे जानें

2003 में केंद्र सरकार ने की देवघर में एम्स बनाने की घोषणा की. जिसके बाद नई दिल्ली एम्स की तर्ज पर संसद ने खाका पास किया गया. मई 2018 में केंद्रीय कैबिनेट ने ने इसके लिए 1103 करोड़ रुपये की व्यवस्था की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स का शिलान्यास किया. एम्स की स्थापना 2019 में हुई. सितंबर 2019 में एम्स में 50 स्टूडेंट्स के साथ एमबीबीएस कक्षा की प्रक्रिया शुरू की गई.

लोगों को मिलेगी सुविधा

झारखंड के बाबानगरी में देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान एम्स का संचालन हो रहा है. इस संस्थान के खुलने से न सिर्फ संथाल, बल्कि झारखंड के अलग जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के मरीजों को अच्छी मेडिकल सुविधा मिल सकेगी.

Last Updated :Aug 24, 2021, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.